Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: वरुण और लावण्या त्रिपाठी ने इटली में रचाई शादी, ये सुपरस्टार्स हुए थे शामिल

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी एक दूसरे को लंबे समय से डेट करने के बाद शादी के बंधन में बंध चुके हैं।

 
Varun Tej Lavanya Tripathi Wedding ceremony

साउथ इंडस्ट्री के सुपर स्टार वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी अपने शादी के चर्चे को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। बता दें कि 1 नवंबर को कपल ने फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में इटली में सात-फेरे ले लिए हैं। अब दोनों पति-पत्नी के रिश्ते में बंध चुके हैं। मेगा स्टार चिरंजीवी के भतीजे वरुण और लावण्या की हल्दी से लेकर मेंहदी समेत दूसरे प्री वेडिंग सेरेमनी की फोटज इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है। दोनों ही काफी प्यारे लग रहे हैं आप भी देखें इनकी शादी की फोटोज

वरुण तेज ने कैप्शन के साथ की फोटो अपलोड

Varun Tej Lavanya Tripathi Wedding

वरुण तेज ने भी अपने इंस्टाग्राम पर 'माई लव' कैप्शन के साथ शादी की फोटोज अपलोड कर दी है। कपल शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत लग रहे हैं। दोनों के फोटोज को देखकर आप समझ सकते हैं कि लावण्या और वरुण कितने खुश दिखाई दे रहे हैं। वरुण की बारात से लेकर शादी तक सभी फोटोज सोशल मीडिया में देख सकते हैं। लावण्या लाल रंग की साड़ी में बहुत सुंदर लग रही हैं, वहीं वरुण भी क्रीम कलर की शेरवानी में जच रहे हैं।

अल्लू अर्जुन भी हुए शादी में शामिल

wedding photo of varun tej

वरुण और लावण्या की शादी में पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन भी शामिल हुए थे। फोटो में पवन कल्याण, चिरंजीवी, साई तेज और राम चरण समेत दूसरे कजिन्स फोटो में शामिल हुए थे।

इसे भी पढ़ें : Dunki Drop1: शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज, सोशल मीडिया पर फैन्स ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन्स

हैदराबाद में होगा रिसेप्शन

varun tej wedding photos

इटली में शादी के बाद वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी का रिसेप्शन दो जगह हो सकती है एक हैदराबाद में और दूसरा देहरादून में। कहा जा रहा है कि 5 नवंबर 2023 को कपल हैदराबाद में रिसेप्शन पार्टी रखेंगे। इस पार्टी में कई बड़े सिलेब्रिटी, फिल्म स्टार, एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर समेत और भी दूसरे करीबी नजर आ सकते हैं। वहीं देहरादूनकी पार्टी में करीबी, रिश्तेदार और लावण्या के जान पहचान वाले होंगे, क्योंकि लावण्या देहरादून में ही बड़ी हुई हैं।

कपल के इंसाइड फोटोज आई सामने

wedding photos

इटली में वेडिंग और प्री-वेडिंग सेरेमनीकी कई फोटोज सामने आ गई है। एक्टर के फैमली और फ्रेंड्स ने भी बधाई देते हुए फोटो शेयर किए हैं। वेडिंग फोटोट की एक तस्वीर में चिरंजीवी और सुरेखा वरुण के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में अल्लू अर्जुन, रामचरण, साई तेज, और पांजा वैष्णव तेज सभी एक तस्वीर में नजर आ रहे हैं। बता दें कि एक्टर वरुण तेज अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं और इनका पूरा परिवार साउथ सिनेमा इंडस्ट्री से ताल्लुक रखता है।

इसे भी पढ़ें : Celebs Karwa Chauth 2023: परिणीति चोपड़ा से लेकर कियारा आडवाणी तक इन एक्ट्रेस ने चांद को देख खोला व्रत, शेयर की तस्वीरें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Instagram, X,

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP