Ponniyin Selvan: नंदिनी के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि यह एक्ट्रेस थी पहली पसंद

सुपरस्टार चयान विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म Ponniyin Selvan से जुड़ी कुछ खास बातें हम आपको बताने वाले हैं।

this actress was the makers first choice for nandini in ponniyin selvan

'पोन्नियिन सेल्वन' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में एश्वर्या राय नजर आई थी। हालांकि, काफी कम लोग जानते हैं कि इस फिल्म में नंदिनी के किरदार के लिए ऐश्वर्या राय नहीं बल्कि पहले किसी और एक्ट्रेस को फाइनल किया गया था। आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ा एक खास किस्सा बताने वाले हैं।

पोन्नियिन सेल्वन फिल्म से जुड़ा किस्सा

बता दें कि 'पोन्नियिन सेल्वन 1' में ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल निभा रही हैं। फिल्म में वे नंदिनी के रोल में हैं और फिल्म की कहानी नंदिनी के छल के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म को मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया है। उन्होंने पिंकविला के साथ बातचीत के दौरान एक खास चीज का खुलासा किया था।

नंदिनी के किरदार के लिए किसी और को चुनना चाहते थे

मणि रत्नम कहते हैं कि- इस फिल्म को मैं आज नहीं बल्कि 80 के दशक में बनाने की सोच रहा था। उस समय नंदिनी के किरदार के लिए मेरे दिमाग में केवल एक ही नाम था। मैं उस समय से ही नंदिनी के किरदार के लिए रेखा को चुनना चाहता था लेकिन कभी उनसे यह बात कह नहीं पाया।

इसे भी पढ़ेंःसबके सामने अचानक ऐश्वर्या राय ने छुए मणिरत्नम के पैर

मणि रत्नम ने ऐश्वर्या को लेकर क्या कहा

वहीं वह ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर कहते हैं कि ऐश्वर्या ने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं उनसे नंदिनी का किरदार काफी अलग था। इसके बावजूद भी उन्होंने काफी अच्छा काम किया। उनके साथ काम करके मैं काफी खुश हूं। बता दें कि पोन्नियिन सेल्वन ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की थी।(जब ऐश्वर्या लगातार हुईं थीं फिल्मों से बाहर)

इसे भी पढ़ेंःसालों पहले इस फिल्म के सेट पर शक्ति कपूर को पड़े थे 3 थप्पड़, पढ़ें पूरा किस्सा

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP