Bollywood Actor Mukul Dev: अभिनेता मुकुल देव का 23 मई को निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे और आईसीयू में थे। 54 वर्षीय अभिनेता के परिवार में उनके भाई राहुल देव हैं। 'सन ऑफ सरदार' में मुकुल के साथ काम कर चुके विंदू दारा सिंह ने इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने दुख जताते हुए कहा कि मुकुल खुद को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाएंगे। सिंह ने आगे कहा, "अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद, मुकुल खुद को अलग-थलग कर रहा था। वह घर से बाहर भी नहीं निकलता था और किसी से भी नहीं मिलता था। पिछले कुछ दिनों में उसकी तबीयत खराब हो गई थी और वह अस्पताल में था। उसके भाई और उसे जानने और प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं। वह एक अद्भुत व्यक्ति था और हम सभी उसे याद करेंगे।" इसके अलावा मुकुल की दोस्त और अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता के साथ एक तस्वीर पोस्ट की। एक्टर के चाहने वालों के लिए यह बुरी खबर है। इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक्टर की पत्नी कौन है और वह क्या करती हैं।
कौन हैं मुकुल देव की पत्नी?
बॉलीवुड और टेलीविजन की दुनिया में अपनी दमदार एक्टिंग से धाक जमा चुके मुकुल देव की पत्नी का नाम शिल्पा देव हैं। हालांकि एक्टर की पत्नी ग्लैमर की दुनिया से कोसों दूर हैं। मुकुल और शिल्पा की एक बेटी है, जिसका नाम सियाह है। एक्टर की मां का नाम अनूप कौशल और पिता का नाम हरि देव कौशल है।
इन टीवी शोज और फिल्मों में किया काम
दिल्ली में जन्मे इस अभिनेता ने 1996 में विजय पांडे की भूमिका निभाते हुए धारावाहिक 'मुमकिन' से टेलीविजन से अपने करियर शुरू किया। इसके बाद उन्होंने दूरदर्शन के कॉमेडी बॉलीवुड काउंटडाउन शो 'एक से बढ़ कर एक' में भी काम किया। इसके बाद उन्होंने साल 1996 में सुष्मिता सेन के साथ एसीपी रोहित मल्होत्रा के रूप में 'दस्तक' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इसके अलावा उन्होंने किला', 'वजूद', 'कोहराम'और 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ'सहित कई अन्य फिल्मों में काम किया।
मुकुल को हिंदी और पंजाबी फिल्मों, टेलीविजन धारावाहिकों और संगीत एल्बमों में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के बीच पहचान हासिल की। इसके अलावा उन्होंने कुछ बंगाली, मलयालम, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। लेकिन हिंदी फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में उनकी अदाकारी ने लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी। बता दें कि उनकी एक्टिंग के लिए 7वें अमरीश पुरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit-IMDB
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों