herzindagi
Kesari Veer Box Office Collection Day 1

Kesari Veer Box Office Collection Day 2: दूसरे दिन भी थिएटर में 'केसरी वीर' का एक्शन नहीं दिखा पाएगा कमाल? जानें कैसा है सुनील शेट्टी की फिल्म का हाल

Kesari Veer Box Office Collection Day 2: केसरी वीर आज यानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म काफी कम सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। ऐसे में इसकी कमाई को लेकर काफी कम उम्मीदें हैं। आइए जानें, केसरी वीर ने दूसरे दिन कितनी कमाई की है? 
Editorial
Updated:- 2025-05-25, 10:55 IST

Kesari Veer Box Office Collection: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म आज यानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। केसरी वीर में एक्शन और ड्रामा दोनों का मिक्स है। फिल्म केसरी वीर की तुलना साउथ की ब्लॉक बस्टर बाहुबली से की जा रही है। इस पीरियड ड्रामा का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से होने वाला है। दरअसल, 23 मई को एक साथ 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं। 

केसरी वीर की सबसे कड़ी टक्कर  राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ से है। इसके अलावा, तुषार कपूर- श्रेयस तलपड़े की कंपकंपी भी रेस में पीछे नहीं है। इस सबके बाद भी केसरी वीर ने एडवांस बुकिंग के जरिए अपना खाता खोल लिया है। उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन जमकर कमाई कर सकती है। आइए जानें, केसरी वीर की एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई हुई? केसरी वीर के पहले दिन की कमाई कितनी हुई? 

यह भी देखें- OTT Release This Week (19 May To 25 May 2025): इस शुक्रवार ओटीटी पर मचेगी इन टॉप 5 फिल्मों और सीरीज की धूम, एंटरटेनमेंट होगा फुलऑन

केसरी वीर के पहले दिन की कमाई (Kesari Veer Box Office Collection Day 1)

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म केसरी वीर ने रिलीज के पहले दिन केवल 25 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म की शुरुआत काफी धीमी है।

केसरी वीर की दूसरे दिन की कमाई (Kesari Veer Box Office Collection Day 2)

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म केसरी वीर ने रिलीज के दूसरे दिन 26 लाख रुपये की कमाई की है।

यह विडियो भी देखें

केसरी वीर का ओपनिंग डे कलेक्शन (Kesari Veer Opening Day Collection)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Chauhan Studios (@chauhanstudiosofficial)

ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म केसरी वीर आज रिलीज हो चुकी है। केसरी वीर की एडवांस बुकिंग कुछ ही मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन पर उपलब्ध थी। इसके अलावा, फिल्म को काफी कम थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसकी कमाई पर काफी गहरा असर पड़ सकता है। इस फिल्म में हाई-प्रोफाइल जिया खान केस के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले सोराज पंचोली चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। 

केसरी वीर बॉक्स ऑफिस डे 1 प्रिडिक्शन (Kesari Veer Day 1 Prediction)

सिनेमाघरों में 23 मई को कई फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। वहीं, इससे पहले ही कुछ फिल्में जैसे रेड 2  और केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। ऐसे में फिल्म के लिए काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोराज पंचोली स्टारर फिल्म वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर है। बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल की मानें, तो केसरी वीर पहले दिन 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।  

केसरी वीर स्टार कास्ट (Kesari Veer Star Cast)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sooraj P (@soorajpancholi)

केसरी वीर में निर्माण राजेन चौहान, हीना चौहान, सुहराज चौहान, ओम चौहान और विपिन अग्निहोत्री ने मिलकर किया है। बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी, शिवा रिंदानी और भाव्या गांधी जैसे कलाकारों ने इसमें अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है। 

यह भी देखें- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: ओपनिंग डे पर 'भूल चूक माफ' ने की इतनी कमाई, राजकुमार राव की फिल्म ने इतने लाख से खोला खाता...क्या कंपकंपी और केसरी वीर को दे पाएगी टक्कर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: IMDb

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।