Kesari Veer Box Office Collection: सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सूरज पंचोली की फिल्म केसरी वीर को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म आज यानी 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। केसरी वीर में एक्शन और ड्रामा दोनों का मिक्स है। फिल्म केसरी वीर की तुलना साउथ की ब्लॉक बस्टर बाहुबली से की जा रही है। इस पीरियड ड्रामा का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों से होने वाला है। दरअसल, 23 मई को एक साथ 7 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी हैं।
केसरी वीर की सबसे कड़ी टक्कर राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ से है। इसके अलावा, तुषार कपूर- श्रेयस तलपड़े की कंपकंपी भी रेस में पीछे नहीं है। इस सबके बाद भी केसरी वीर ने एडवांस बुकिंग के जरिए अपना खाता खोल लिया है। उम्मीद है कि फिल्म पहले दिन जमकर कमाई कर सकती है। आइए जानें, केसरी वीर की एडवांस बुकिंग में कितनी कमाई हुई? केसरी वीर के पहले दिन की कमाई कितनी हुई?
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म केसरी वीर ने रिलीज के पहले दिन केवल 25 लाख रुपये की कमाई की। फिल्म की शुरुआत काफी धीमी है।
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म केसरी वीर ने रिलीज के दूसरे दिन 26 लाख रुपये की कमाई की है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
ऐतिहासिक एक्शन ड्रामा फिल्म केसरी वीर आज रिलीज हो चुकी है। केसरी वीर की एडवांस बुकिंग कुछ ही मल्टीप्लेक्स चेन और सिंगल स्क्रीन पर उपलब्ध थी। इसके अलावा, फिल्म को काफी कम थिएटर्स में रिलीज किया जा रहा है, जिससे इसकी कमाई पर काफी गहरा असर पड़ सकता है। इस फिल्म में हाई-प्रोफाइल जिया खान केस के दौरान सुर्खियां बटोरने वाले सोराज पंचोली चार साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं।
सिनेमाघरों में 23 मई को कई फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। वहीं, इससे पहले ही कुछ फिल्में जैसे रेड 2 और केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। ऐसे में फिल्म के लिए काफी तगड़ा कॉम्पिटिशन है। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय और सोराज पंचोली स्टारर फिल्म वर्ड-ऑफ-माउथ पर निर्भर है। बिजनेस एक्सपर्ट रोहित जैसवाल की मानें, तो केसरी वीर पहले दिन 80 लाख से 1 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।
View this post on Instagram
केसरी वीर में निर्माण राजेन चौहान, हीना चौहान, सुहराज चौहान, ओम चौहान और विपिन अग्निहोत्री ने मिलकर किया है। बरखा बिष्ट, किरण कुमार, अरुणा ईरानी, शिवा रिंदानी और भाव्या गांधी जैसे कलाकारों ने इसमें अपनी एक्टिंग का जादू दिखाया है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: IMDb
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।