'उसने मेरे बट पर हाथ लगाया...शर्ट में हाथ डालने की कोशिश की' निमृत कौर अहलूवालिया के साथ सुप्रीम कोर्ट में हो चुकी है छेड़छाड़, जानें दर्दभरी दास्तां

Nimrit Kaur Ahluwalia Shares Her Painful Story: हाल ही में निमृत कौर ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह एक स्टूडेंट थीं, तब उनके साथ एक सीनियर वकील ने छेड़छाड़ की थी। आइए जानें, निमृत कौर की दर्द भरी दास्तां...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-05-22, 09:07 IST
Nimrit Kaur Ahluwalia Shares Her Painful Story

Nimrit Kaur Ahluwalia was sexually Molested in Supreme Court: यौन उत्पीड़न से आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े सितारे भी गुजर चुके हैं। हाल ही में ‘छोटी सरदारनी’ फेम निमृत कौर ने अपने साथ हुए, एक हादसे का खुलासा किया है। निमृत कौर अहलूवालिया अपनी बेबाकी के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था, जब एक मनचले को देखकर एक्ट्रेस रो पड़ी थीं। निमृत ने खुलासा किया कि कॉलेज के दिनों में एक्ट्रेस के साथ एक आदमी ने सुप्रीम कोर्ट के अंदर छेड़छाड़ की थी।

निमृत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वह एक लॉ स्टूडेंट थीं, उस दौरान उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में यौन उत्पीड़न का सामना किया। आइए जानें, एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया की दर्द भरी दास्तां...

इंटरव्यू में छलका एक्ट्रेस का पुराना दर्द

हाल ही में निमृत कौर ने यू-ट्यूब चैनल हाउटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में अपने पुराने दर्द का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जब वह एक लॉ स्टूडेंट थीं, तब उन्हें यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा, "मेरे साथ भी छेड़छाड़ हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के वक्त एक सीनियर लॉयर ने मेरे साथ छेड़छाड़ की थी, उस वक्त मैं अपने कॉलेज के थर्ड ईयर में ही थी। मैं वहां, सिर्फ एक हीयरिंग सुनने के लिए गई थी।"

निमृत के बैक पर लगाया था हाथ

एक्ट्रेस ने बताया, "हम सभी कोर्ट रूम में बैठे थे। सुनवाई चल रही थी और सामने जज साहब बैठे थे। चारों तरफ बहुत भीड़ थी और मैं वहां अकेली नहीं थी, जिसके साथ उस आदमी ने छेड़खानी की हो। मुझसे पहले उसने एक फीमेल लॉयर के साथ भी गलत हरकत की थी। उसी दिन और उसी समय। मैं कोर्ट रूम में हीयरिंग सुन रही थी, तभी मुझे लगा कि मेरे बैक पर किसी का हाथ लगा। मैंने उस वक्त सोचा शायद मैं ओवरथिंक कर रही हूं। भीड़ भी ज्यादा थी। मैंने पीछे मुड़कर देखा, वह आदमी सीधे मुझे ही देख रहा था।"

मनचले की हरकत से डर गई थीं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने डर से अपनी जगह ही बदल ली थी, लेकिन वह आदमी उनके पीछे वहां भी आ गया। उसने उनके हाथों को छूने की कोशिश की। उसने एक्ट्रेस के बट पर हाथ रखा और उनकी शर्ट में हाथ घुसाने की कोशिश की। तभी एक फीमेल लॉयर ने उनकी मदद की। ये सब बताते हुए, एक्ट्रेस काफी इमोशनल हो गई थीं।

यह भी देखें- राजस्थान के गांव से निकलकर बॉलीवुड पहुंचने तक, जानें निम्रत कौर के परचम लहराने की कहानी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP