बिटकॉइन स्कैम समेत इन विवादों में फंस चुके है शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

श‍िल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा एक बार फिर मुसीबत में घिरते नजर आ रहे हैं। ईडी ने राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। 

 

raj kundra biggest controversy

शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा बिजनेसमैन होने के साथ ही बतौर एक्टर भी काम कर चुके हैं। बीते कुछ साल राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के लिए काफी मुश्किल से भरा दिन था। वहीं अब खबर आ रही है कि बीते दिन ईडी ने बिटकॉइन घोटाले में राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। इससे पहले भी राज कुंद्रा को जेल हो चुकी है। आज हम आपको बताएंगे कि राज कुंद्रा का नाम किन विवादों से जुड़ चुका है।

बिटकॉइन स्कैम मामले में फंसे राज कुंद्रा

यह मामला आज का नहीं बल्कि साल 2018 का है। इस दौरान राज कुंद्रा से 2000 करोड़ के बिटकॉइन घोटाला को लेकर पूछताछ की गई थी। उस दौरान यह स्पष्ट नहीं हुआ था कि इस मामले में राज कुंद्रा शामिल है। अब की बात करें तो ईडी ने राज कुंद्रा के 97.79 करोड़ की संपत्ति को जब्त कर लिया है। जब्त की गई संपत्ति में राज कुंद्रा की इक्विटी शेयर से लेकर जुहू वाला फ्लैट और पुणे का बंगला है।

जेल की हवा खा चुके हैं राज कुंद्रा

Raj Kundra jail

मुंबई पुलिस ने फरवरी 2021 में पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस दौरान राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने और उसे ओटीटी पर रिलीज करने का केस दर्ज किया गया था। इस दौरान राज कुंद्रा पर कई मार्डल ने अश्लील आरोप लगाया था। ऐसे में राज कुंद्रा को लंबे समय के लिए जेल में रहना पड़ा था।

इसे भी पढ़ें :मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर ED की बड़ी कार्रवाई, 98 करोड़ की संपत्ति जब्त

स्पॉट फिक्सिंग में फंस चुके हैं राज कुंद्रा

राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के साथ मिलकर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम खरीदा था। इस दौरान उन पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और उन्हें जेल हो गई। कुंद्रा ने तब पुलिस के सामने सट्टा लगाने की बात को स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें :शिल्पा शेट्टी से जुड़ी 5 कॉन्ट्रोवर्सीज जिन्होंने कर दिया था उन्हें परेशान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit - instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP