टीवी एक्ट्रेस और मॉडल शेफाली जरीवाला का कल देर रात 42 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनकी मौत की खबर से सभी सदमे में हैं। एक्ट्रेस का अचानक चले जाना उनके परिवार, दोस्तों और फैंस के लिए किसी शॉक से मन नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कल देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण अपने घर पर शेफाली ने आखिरी सांस ली।
कांटा लगा फेम शेफाली जरीवाला का निधन
View this post on Instagram
कांटा लगा फेम एक्ट्रेस-मॉडल और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात कार्डियक अरेस्ट के कारण शेफाली की मौत हुई। जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, उससे पहले ही वह अपनी आखिरी सांस ले चुकी थीं। कल देर रात उनके पति पराग और उनके परिवार को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। कथित तौर पर पराग और उनके परिवार के कुछ लोग उन्हें देर रात पहले बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर हॉस्पिटल भेजा गया। निधन की असली वजह जानने के लिए परिवार के ऑफिशियल स्टेटमेंट का इंतजार करना होगा।
शेफाली के निधन पर दोस्त दे रहे हैं श्रद्धांजलि
शेफाली के अचानक जाने की खबर ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को दुखी कर दिया है। उनके कई दोस्तों अली गोनी, मीका सिंह, राजीव अदतिया, काम्या पंजाबी और कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उनके जाने पर दुख व्यक्त किया। बता दें कि एक्ट्रेस बिग बॉस 13 के घर में नजर आई थीं, जहां उन्हें काफी सुर्खियां मिली थीं। साल 2002 में आए कांटा लगा गाने के रीमिक्स वीडियो से शेफाली घर-घर में फेमस हो गई थीं और लोग उन्हें कांटा लगा गर्ल के नाम से जानने लगे थे। शेफाली ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ फोटोज पोस्ट की थी, इस पोस्ट पर फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-इन स्टार्स के अचानक चले जाने से इस कदर भावुक हुए फैंस
11 साल पहले की थी पराग से दूसरी शादी
View this post on Instagram
शेफाली जरीवाला की पहली शादी साल 2004 में सिंगर हरमीत सिंह से हुई थी। हालांकि, कुछ साल बाद दोनों का तलाक हो गया था। शेफाली और पराग ने कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2014 में शादी की थी और 11 सालों से एक-दूसरे का साथ निभा रहे थे।
एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं शेफाली
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली पिछले कुछ सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं। स्किन को जवां बनाए रखने के लिए वह पिछले 5-6 सालों से यह ट्रीटमेंट ले रही थीं।
यह भी पढ़ें- वैशाली ठक्कर ही नहीं इन स्टार्स की अचनाक मौत ने तोड़ दिया उनके फैंस का दिल
शेफाली जरीवाला के अचानक चले जाने से फैंस सदमें में हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों