आमिर खान की बेटी आइरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग शादी कर ली हैं। नुपुर शिखरे शादी के बाद से ही अपनी शादी के आउटफिट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल दूल्हे ने शादी के दौरान भी शॉर्ट्स और ब्लैक बनियान पहन रखा था। वहीं अब लोग सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नुपुर शिखरे के लाइफ के बारे में बताने वाले हैं।
कौन हैं नुपुर शिखरे?
आमिर खान के दामाद नुपुर शिखरे एक लोकप्रिय फिटनेस ट्रेनर हैं। वह बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को फिटनेस ट्रेनिंग दिया करते हैं। इतना ही नहीं नुपुर एक समय पर आइराखान के भी ट्रेनर रह चुके हैं। उन्हें अपनी फिटनेस जर्नी के दौरान ही एक- दूसरे से प्यार हुआ था। लंबे समय तक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने बीते दिन अपने करीबी परिवार और दोस्तों के बीच शादी रचाई थी।
कैसे मिले आइरा और नुपुर
कपल एक- दूसरे से पहली बार जिम में ही मिले थे। दोनों की दोस्ती हुई और फिर दोनों को एक- दूसरे से प्यार हो गया। आइराने अपने हाथों पर नुपुर के नाम का टैटू भी बनवा रखा है। लॉकडाउन के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और दोनों ने एक- दूसरे संग शादी करने का फैसला कर लिया। सितम्बर 2022 में नुपुर ने आइराको एक इवेंट के दौरान प्रपोज किया था।
नुपुर की नेटवर्थ
View this post on Instagram
नुपुर शिखरे ने इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार के साथ काम किया है। जैसे कि- आमिर खान, सुष्मिता सेन, पुलकित सम्राट जैसे बड़े नामों के साथ काम किया है। GQ India के रिपोर्ट के अनुसार, उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 8.2 करोड़ रुपये है।
इसे भी पढ़ें:Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आइराखान-नुपुर शिखरे की शादी की पहली तस्वीर देखें
नुपुर शिखरे की फैमिली
नुपुर शिखरे के परिवार में लगभग सभी अलग- अलग तरीके का काम करते हैं। नुपुर शिखरे की मां प्रीतम शिखरे कथक डांसर और ट्रेनर हैं। उन्होंने सुष्मिता सेन की बेटी को भी ट्रेनिंग दी है।
इसे भी पढ़ें:Ira Khan Wedding: आमिर खान की बेटी आइराने शेयर की प्री-वेडिंग फंक्शन की कुछ खास तस्वीरें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों