साल के शुरुआत के साथ ही एंटरटेनमेंट जगत के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। अस्सी और नब्बे के दशक के लेजेंडरी गजल गायक पंकज उधास का निधन हो गया है। 72 साल की उम्र में सिंगर ने आखिरी सांस ली है, पिता के मौत की खबर बेटी नायाब उधास ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। पंकज उधास की मौत की खबर से म्यूजिक इंडस्ट्री शॉकिंग है। फैंस और फॉलोवर्स की आंखे नम है और हर कोई उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहा है। पंकज उधास के मौत के बाद यह उनके परिवार के लिए बेहद कठीन समय है।
बेटी ने दी पिता के मौत की खबर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज उधास की निधन आज सुबह यानी 26 फरवरी को 11 बजे के आसपास ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ है। बता दें कि गजल गायक लंबे समय से बीमार थे और बीते कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। म्यूजिक और फिल्म जगत में सिंगर की मौत से शोक की लहर है, तो वहीं उनके चाहने वाले को उनकी मौत की खबर से झटका लगा है।
पंकज उधास के मशहूर गाने और गजल
![pankaj udhas age]()
- चांदी जैसा रंग
- चिठ्ठी आई है
- एक तरफ उसका घर
- जिए तो जिए कैसे बिन आपके
- थोड़ी-थोड़ी पिया करो
- चुपके चुपके
- घुंघरू टूट गए
- आप जिनके करीब होते हैं
- ना कजरे की धार
- आज फिर तुमपे
पंकज उधास द्वारा जीते गए अवार्ड
![pankaj udhas career]()
संगीत की दुनिया में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले गजल सम्राट पंकज उधास ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। इनमे से एक है पद्मश्री, जो इन्हें म्यूजिक इंडस्ट्री में योगदान के लिए साल 2006 में दिया गया था। इसके अलावा इनकी गायकी के लिए के एल सहगल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन अवार्ड्स के अलावा साल 1985 से 2006 तक इन्हें कई और अवार्ड दिए गए हैं(
दादा साहब फाल्के अवार्ड)।
बेहद अनोखी है पंकज उधास की लव स्टोरी
गजल सम्राट पंकज उधास की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इनकी लव लाइफ के बारे में बहुत कम लोगों को पता है, बता दें कि ग्रेजुएशन के दिनों में अपनी ही पड़ोसन पर दिल हार बैठे थे पंकज उधास।
पारसी समुदाय की इनकी पड़ोसन का नाम फरीदा था, जो कि एक एयर होस्टेस थी। पंकज उधास और फरीदा के रिश्ते से पंकज के घरवालों को कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन फरीदा के घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। पंकज अपनी रिश्ते की बात करने के लिए फरीदा के पिता के पास गए, जो कि एक रिटायर्ड पुलिस ऑफिसर थे। फरीदा के पिता ने पंकज से एक सवाल पूछा कि अगर तुम दोनों को लगता है, कि तुम एक साथ आगे खुश रहोगे, तो आगे बढ़ो और शादी करो। दोनों परिवार की मंजूरी के साथ पंकज ने फरीदा का हाथ हमेशा के लिए थाम लिया। दोनों की दो बेटियां है नायाब और रेवा उधास।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit:pankajkudhas
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों