
Lanka Dahan Film: टेक्नोलॉजी के बढ़ते दौर में नए विजुअल इफेक्ट्स और बड़े-बड़े कलाकारों के साथ भगवान राम पर बनी कई फिल्में सुपर हिट हुई तो कुछ को पसंद नहीं किया। ना-पसंद की जाने वाली फिल्म में पहला नाम आदि पुरुष फिल्म का आता है। लेकिन आज से 107 साल पहले भगवान राम पर बनी फिल्म जब पर्दे पर आई थी तो थियेटर पर दर्शकों की लाइन लग गई थी। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उस समय रामायण में न आवाज थी और न ही कोई बड़ा एक्टर। इस रामायण की खास बात यह है कि इस फिल्म में राम और माता सीता का किरदार निभाने वाला इंसान एक ही था। थिएटर में इस फिल्म की वजह से मंदिर सा माहौल रहता था।
इसे भी पढ़ें-आपको है वुमन सेंट्रिक कहानियों की तलाश, तो देखें ये टीवी सीरियल
इस फिल्म का नाम 'लंका दहन' था। जिसे दादा साहब फाल्के ने बनाया था। इस फिल्म की खास बात यह है कि दादा साहब फाल्के को इस फिल्म के लिए कोई फीमेल एक्ट्रेस नहीं मिली। साल 1913 में बनाई गई फिल्म हरिचंद्र में हिरोइन के रोल को निभाने के लिए दादा साहब ने अन्ना सालुंके नाम के शख्स को मौका दिया था। अन्ना सालुंके के शरीर के बनावट के हिसाब से वह महिला के किरदार को निभाने के लिए परफेक्ट था। इसके बाद जब दादा साहब ने लंका दहन फिल्म के किरदार को ढूंढना शुरू किया तो उन्होंने अन्ना सालुंके को ही सीता का रोल दिया। लंका दहन फिल्म साल 1917 में बनीं थी। इस फिल्म में माता सीता और भगवान राम के किरदार को निभाने के लिए एक ही शख्स को चुना गया था।
भगवान राम पर बनी यह फिल्म पहली बार साल 1917 में बनाई गई। 'लंका दहन' फिल्म एक मूक फिल्म थी, जिसमें केवल चलचित्र देखे जा सकते थे। उस समय इस फिल्म को मुंबई सिनेमाघरों में लगातार 23 हफ्तों तक दिखाया गया। (वैजयंतीमाला के बारे में कुछ खास बातें)

भगवान राम के जीवन पर आधारित यह फिल्म जब बड़े पर्दे पर लगीं तो लोग इस फिल्म को देखने के लिए थिएटर में घंटों लाइन में लगे रहते थे। इसके साथ जब वह थिएटर के भीतर कदम कदम रखते थे तो वह अपने जूते-चप्पल बाहर निकालकर जाते थे।
>
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image credit- IMBD
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।