herzindagi
south actress honey rose photos

Malayalam Actress Honey Rose Sexual Harassment Case: इवेंट्स में हनी रोज का पीछा करता था ये बिजनेसमैन, तंग आकर एक्ट्रेस को करना पड़ा ये काम

South Actress Honey Rose Case: साउथ एक्ट्रेस हनी रोज ने एक बिजनेसमैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एक्ट्रेस का आरोप है कि बिजनेसमैन इवेंट्स में उनका पीछा करता था और उन पर नजर रखता था। साथ ही उनका आरोप है कि बिजनेसमैन ने फेसबुक पर उनके लिए अपमानजनक टिप्पणियां भी कीं। जानिए पूरा मामला...
Editorial
Updated:- 2025-01-09, 20:01 IST

Malayalam actress Honey Rose: मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बुधवार को केरल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने एक बड़े बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, मलयालम एक्ट्रेस हनी रोज ने बिजनेसमैन के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। एक्ट्रेस का कहना है, बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनूर फेसबुक पर उनके लिए अश्लील कमेंट किया करते थे। आइए जानें क्या है पूरा मामला...

यह भी देखें- 'महिला के बॉडी स्ट्रक्चर पर कमेंट करना भी यौन उत्पीड़न...' केरल हाईकोर्ट ने कहा महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं ऐसे कमेंट्स

जूलरी बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनुर गिरफ्तार

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वायनाड से जूलरी के बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनुर को पुलिस हिरासत में लिया गया है। दरअसल, फेमस साउथ एक्ट्रेस हनी रोज की शिकायत के बाद बिजनेसमैन के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं, चेम्मनूर ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि उन्होंने कोई भी आपत्तिजनक बात नहीं लिखी। 

अश्लील टिप्पणी करने का है आरोप

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Honey Rose (@honeyroseinsta)

साउथ एक्ट्रेस हनी रोज ने अपनी शिकायत में बिजनेसमैन बॉबी चेम्मनुर के खिलाफ 'बार बार अश्लील टिप्पणी' करने का आरोप लगाया है। पुलिस कार्रवाई करने के बाद एक्ट्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये उनके लिए एक शांति भरा दिन था। बता दें कि बिजनेसमैन पर बीएनएस की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

यह विडियो भी देखें

More For You

इवेंट्स में पीछा करने का लगा आरोप

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Honey Rose (@honeyroseinsta)

वहीं, एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में ये भी कहा कि बिजनेसमैन चेम्मनुर अक्सर इवेंट्स में उनका पीछा करते थे। हनी रोज का दावा है कि इवेंट्स में चेम्मनुर पब्लिकली उनके बारे में अपमानजनक कमेंट करता था और वह उनके वुमनहुड को टारगेट भी करता था।

क्या है हनी रोज का आरोप

बीते रविवार को हनी रोज ने आरोप लगाया कि फेसपुक पर एक पोस्ट में उन पर अश्लील टिप्पणी की गई, साथ ही उनका कहना है उन्हें स्टॉक किया गया। इस मामले ने तूल तब पकड़ा, जब कई लोगों ने एक्ट्रेस पर अश्लील कॉमेंट करने शुरू कर दिए। इस खिलाफ उन्हें पुलिस के पास जाना पड़ा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस की शिकायत पर कोच्ची सेंट्रल पुलिस ने 30 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और एक व्यक्ति को हिरासत में भी लिया है। 

कौन हैं हनी रोज?

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Honey Rose (@honeyroseinsta)

हनी रोज साउथ की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो मुख्य तौर पर मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है। आखिरी बार उन्हें 2023 की एक्शन ड्रामा मूवी 'वीर सिम्हा रेड्डी' में देखा गया था। 

यह भी देखें-  एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी माहिर हैं साउथ की ये हसीनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।