महिलाएं टीवी सीरियल न देखें ऐसा हो ही नहीं सकता है। भारतीय टेलीविजन पर ऐसे कई तरह के सीरियल आते हैं, जो महिलाओं के बीच काफी चर्चा में रहते हैं। अगर आपको भी टीवी सीरियल देखने का बहुत शौक है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने कुछ खास सीरियल में स्ट्रांग मां की भूमिका निभाई है।
साक्षी तंवर
'कहानी घर घर की' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' सीरियल में मां के किरदार से सभी का दिल जीतने वाली साक्षी तंवर ने भारतीय टेलीविज़न में अलग ही छाप छोड़ी है। उन्होंने 'कहानी घर घर की' में मां पार्वती का रोल और 'बड़े अच्छे लगते हैं' में मां प्रिया का रोल निभाया है। उन्होंने अपने मां के अभिनय से लाखों लोगों को खुश किया हैं। साक्षी तंवर ने सीरियल में अपने रोल के साथ साथ परिवार के लिए हर चुनौती का भी सामना किया है।
सुप्रिया शुक्ला
जाने माने टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य और कुंडली भाग्य में स्ट्रांग मां के किरदार से सभी को खुश करने वाली सुप्रिया शुक्ला भारतीय टेलीविजन में अपना नाम जमा चुकी हैं। उन्होंने 'कुंडली भाग्य' और 'कुमकुम भाग्य' में सरला अरोड़ा के रूप में मां की भूमिका निभाई हैं। इन सीरियल में सरला अरोड़ा ने हर वो कोशिश की हैं, जिससे वे अपनी बेटियों को खुशी रख सके और उनकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहे।
श्वेता तिवारी
महिलाओं के बीच फेमस टीवी सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' और 'मैं हूं अपराजिता' में मां का रोल निभाने वाली श्वेता तिवारी भी अपने किरदार की वजह से सभी मां के बीच काफी पॉपुलर हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने सीरियल 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का रोल प्ले किया था, इस रोल में वे अपनी बेटी के लिए हर मुश्किल का सामना करती थी। एक्ट्रेस ने 'मैं हूं अपराजिता' में तीन बेटियों की सिंगल मदर का रोल प्ले किया था। इस सीरियल में भी उन्होंने चुनौतियों का सामना अपनी बेटियों के लिए किया था।
यह भी पढ़ें: Gold Bangle Designs: बेटी और बहु के लिए अभी बनवाएं सोने की चूड़ियां, ये डिजाइन हैं लेटेस्ट
मंदिरा बेदी
भारतीय टीवी में मंदिरा बेदी का भी बहुत नाम है, उन्होंने कई सीरियलों में काम भी किया है। बात करें उनके स्ट्रांग माँ रोल की तो, मंदिरा ने सशक्त महिलाओं, पत्रकारों या प्रोफेशनल रोल्स का किरदार ज्यादा किया है। टीवी सीरियल 'शांति' में उन्होंने पत्रकार का रोल किया है, जो एक अच्छी माँ भी है। इस सीरियल में मंदिरा हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ती है और अपनी माँ के लिए न्याय चाहती है।
यह भी पढ़ें:Gold Nath Designs: बेटी या बहू को कन्यादान में दें सोने की नथ, इन डिजाइन को देखते ही खुश हो जाएगी बच्चियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों