herzindagi
farah khan childhood life

Farah Khan Birthday: तंगी के कारण फराह खान को स्टोर रूम में गुजारना पड़ा था बचपन, जानें कैसे बनीं मशहूर डायरेक्टर

फिल्म जगत की मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब कोरियोग्राफर और उनके परिवार को 6 साल तक स्टोर रूप में रहना पड़ा था। <div>&nbsp;</div>
Guest Author
Editorial
Updated:- 2024-01-09, 13:38 IST

देश की मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर फराह खान आज अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर फराह खान को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में नाम कमाने वाली फराह खान की जिंदगी का एक दौर ऐसा था जब उनके पास अपने पिता को दफनाने तक के भी पैसे नहीं थे। पिता की अंतिम विदाई के लिए उन्हें लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े थे। फराह खान के जन्मदिन पर जानिए की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर तक का सफर उन्हें किन-किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा।

फराह खान का जन्म

farah khan childhood photo

फराह खान का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था। फराह के पिता का नाम कामरान खान जो शुरुआती दौर में एक स्टंटमैन थे और उसके बाद वह फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर काम करने लगे थे।

फिल्म पिटने के कारण गरीबी में डूबा फराह का परिवार

farah khan family father kamran khan

फराह खान का परिवार एक समय बहुत रईस था। फराह खान के  पिता बी-ग्रेड फिल्मों (आईवीएफ के जरिए मां बनी ये अभिनेत्रियां) के डायरेक्टर थे। जिसके चलते उनके परिवार ने खूब पैसे कमाएं। घर में खूब पार्टियां हुआ करती थीं। कुछ समय बाद फराह खान के पिता ने एक ए-ग्रेड फिल्म बनाने में अपनी पूरी कमाई लगा दी थी। फिल्म के बॉक्स ऑफिस में पीटने के कारण फराह के परिवार की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी थी। गरीबी के कारण फराह के पिता कामरान शराब पीने लगे जिसके कारण लिवर फटने से उनकी मौत हो गई।

इसे भी पढ़े- OTT प्लेटफॉर्म पर घर बैठे देखें ऋतिक रोशन की ये 5 धमाकेदार फिल्में

स्टोर रूम में रहने को मजबूर था फराह खान का परिवार 

अपने परिवार की स्थिति को सुधारने के लिए फराह खान ने 15 सालों तक स्ट्रगल किया। इंटरव्यू (बच्चों के नाम को लेकर ट्रोल हो चुके ये सितारे) के दौरान फराह खान ने बताया था कि उनके पास अपने पिता के कफन तक के पैसे नहीं थे। लोगों से पैसे मांग कर पिता का अंतिम संस्कार किया। घर न होने के कारण उन्हें मां के साथ करीब 6 साल तक स्टोर रूम में रहना पड़ा था।

इसे भी पढ़े- Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding: आइरा खान-नुपुर शिखरे के वेडिंग फंक्शन्स हुए शुरू, तस्वीरों से लेकर कई वीडियोज आए सामने

यूं बदली फराह खान की किस्मत

how farah khan became coreographer

फराह खान ने शुरुआत से ही कोरियोग्राफर बनने का सपना देखा था। फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' की शूटिंग के दौरान फराह को कोरियोग्राफ करने का मौका मिला था। कोरियोग्राफर के तौर पर फराह खान ने बड़ा मुकाम हासिल कर लिया था। इसके लिए उन्हें 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स भी मिले थे। इसके बाद फराह ने शाहरुख खान के साथ 'मैं हूं ना' से डायरेक्शन में हाथ आजमाया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।