हिना खान और रॉकी जायसवाल की जोड़ी लोगों को प्यार पर यकीन करना सिखाती है। आजकल की दुनिया में टूटते-बिखरते रिश्तों के बीच कैसे एक-दूसरे का हाथ थामना है, इस जोड़ी ने फैंस को यह बखूबी सिखाया है। कुछ वक्त पहले दोनों शादी के बंधन में बंधे हैं और सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हिना खान ने कैंसर से लड़ाई के बीच अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड से शादी की और अपने 13 साल के रिश्ते को मुकाम तक पहुंचाया। यह जोड़ी जल्द ही कलर्स टीवी के शो 'पति पत्नी और पंगा' में नजर आने वाली है। शो का प्रोमो आउट हुआ है। इसमें एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते के बारे में काफी कुछ कहा है। इन दोनों के बीच बेशुमार प्यार है। लेकिन, क्या आपको पता है कि कमाई के बीच दोनों में जमीन-आसमान का अंतर है। चलिए, आपको बताते हैं दोनों की नेटवर्थ और नजर डालते हैं नए शो के प्रोमो में इनकी केमिस्ट्री पर।
रॉकी जायसवाल से कई गुना ज्यादा है हिना खान की कमाई
View this post on Instagram
हिना खान पिछले कई सालों से टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज में काम कर रही हैं। उन्होंने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी और कई सीरियल्स और रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ लगभग 50 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस टीवी के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया प्रमोशन्स के जरिए भी जमकर कमाई करती हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हिना कैंसर ट्रीटमेंट के बीच भी लगातार काम कर रही हैं और अपनी हेल्थ अपडेट्स भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस हर महीने लगभग 30 लाख रुपये के आस-पास कमाई करती हैं। वहीं, हिना के पति रॉकी जायसवाल प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं। उन्होंने ये रिश्ता क्या कलाता है और ससुराल सिमर का जैसे शोजे में सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है। उनकी नेटवर्थ 10 करोड़ से कम बताई जाती है। हालांकि, उनकी नेटवर्थ को लेकर कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है। लेकिन, अगर यह आंकड़े सही हैं, तो हिना कमाई के मामले में रॉकी से कहीं आगे हैं।
पति पत्नी और पंगा के प्रोमो में हिना ने की रॉकी की जमकर तारीफ
View this post on Instagram
हिना खान और रॉकी जायसवाल जल्द ही 'पति पत्नी और पंगा' नाम के रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं। शो का प्रोमो आउट हो चुका है। प्रोमो में जहां दोनों ने एक-दूसरे की खिंचाई की। वहीं, हिना ने रॉकी की जमकर तारीफ की और बताया कि कैसे वक्त सब कुछ बदल देता है लेकिन रॉकी ने मुश्किल वक्त में भी हिना का साथ नहीं छोड़ा और उनका हाथ थामे रखा।
यह भी पढ़ें- हिना खान की पहली बकरीद में दिखाई नहीं दिया ससुराल? फोटोज देखकर फैन्स ने उठाए सवाल
आपको हिना खान-रॉकी जायसवाल की जोड़ी कितनी पसंद है, हमें कमेंट्स में बताएं। हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Instagram/Hina Khan
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों