बॉलीवुड एक्टर गोविंदा लेकर आज सुबह आई खबर ने फैंस को चिंता में डाल दिया। गोविंदा के पैर में उन्हीं के लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लग गई। जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने एक वॉइस मैसेज से जरिए, फैंस के प्यार के लिए धन्यवाद कहा और अपनी हेल्थ को लेकर भी अपडेट किया। गोविंदा को 90 के दशक में हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। उनकी कॉमिक टाइमिंग, अदायगी और डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया था। वह परदे पर जिस भी किरदार में उतरे, उन्होंने उस किरदार को अपना बना लिया। अपनी डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद, उन्होंने एक साथ 70 फिल्में साइन की थीं। हालांकि, एक वक्त के बाद कुछ गलतियों के चलते उनके करियर की गाड़ी पटरी से उतरने लगी। चलिए, आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
डेब्यू फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा ने एक साथ साइन की थी 70 फिल्में
गोविंदा ने कई सालों तक बॉलीवुड पर राज किया और एक से बढ़कर एक कई हिट फिल्में दीं। साल 1986 में आई फिल्म 'लव 86' की कामयाबी ने गोविंदा की किस्मत पलट दी। इस फिल्म की सफलता के बाद गोविंदा के पास फिल्मों की लाइन लग गई। उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने एक साथ करीब 70 फिल्में साइन की थीं। उन्होंने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि वह एक वक्त पर एक दिन में कभी 2-3 तो कभी 4-5 फिल्मों की शूटिंग भी किया करते थे। हालांकि, इन 70 फिल्मों को गोविंदा पूरा नहीं कर पाए थे। कुछ फिल्में ठंडे बस्ते में चली गईं तो कुछ उन्हें डेट्स की वजह से छोड़नी पड़ी। एक वक्त पर एक साथ 70 फिल्मों को साइन करने का रिकॉर्ड आज भी हीरो नं 1 गोविंदा के ही नाम है।
धीरे-धीरे पटरी से उतरने लगी करियर की गाड़ी
कहा जाता है कि स्टारडम एक वक्त पर गोविंदा पर हावी होने लगा था। वह सेट पर लेट पहुंचते थे और फिल्मों में सिर्फ लीड रोल ही करना चाहते थे। इस वजह से धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद होने लगा। हालांकि, गोविंदा ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का जिक्र भी किया था उन्होंने 100 करोड़ कमाने वाली कुछ फिल्मों को छोड़ दिया, जिसका उन्हें अफसोस है। ऐसा नहीं है कि उन्हें काम नहीं मिल रहा है, लेकिन वह कोई रैंडम रोल नहीं करना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- शीशे के सामने खड़े होकर क्यों रोज खुद को थप्पड़ मारता है 90 के दशक का यह पॉपुलर एक्टर?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Instagram/Govinda
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों