बॉलीवुड एक्टर गोविंद एक घटना के शिकार हो गए हैं। उन्हें गोली लग गई है। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सुबह 4.45 मिनट की बताई जा रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा को मुंबई के CRITI अस्पताल में भर्जी कराया गया है। जानकारी के मुताबिक गोविंदा कोलकाता निकलने वाले थी, इससे पहले वह अपना लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, इस दौरान मिसफायर हो गया और घुटने पर गोली जा लगी।
Govinda admitted to hospital after suffering accidental bullet injury, manager confirms he's stable
— ANI Digital (@ani_digital) October 1, 2024
Read @ANI story | https://t.co/MXAbKIoQ2K#Govinda #bulletinjury #hospitaladmit pic.twitter.com/pCoEYgSKru
बता दें कि ऑपरेशन करके पैर से बुलेट निकाल दिया गया है, फिलहाल एक्टर की हालत खतरे से बाहर है। उन्हें निगरानी के लिए ICU में रखा गया है।
Actor and Shiv Sena leader Govinda says "With the blessings of you all and my parents, the bullet has been removed. I thank the doctors and you for keeping me in your prayers."
— ANI (@ANI) October 1, 2024
Govinda was admitted to a hospital after he was accidentally shot in the leg by his own revolver.… pic.twitter.com/9mq60CTy5p
यह भी पढ़ें-शाहरुख खान से लेकर आलिया भट्ट तक, करोड़ों में है इन बॉलीवुड स्टार्स के बॉडीगार्ड्स की सैलरी
रिपोर्ट की माने तो जिस वक्त यह घटनी हुई उस वक्त गोविंदा की पत्नी सनिता आहूजा घर में नहीं थी, जैसे ही उन्हें इस बारे में पता चला तो वो मुंबई के लिए रवाना हो गई हैं।
बता दें कि गोविंदा बॉलीवुड का बड़ा नाम हैं, भले ही उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई थी लेकिन वह 90 के दशक के सबसे बड़े स्टार्स में से एक थे, उन्होंने हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, दूल्हे राजा, जैसे कई आइकॉनिक कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड में वह अपने डांस के लिए भी जाने जाते हैं। फिलहाल गोविंदा पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं। गोविंदा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना पार्टी जॉइन की थी।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit:Social Media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों