herzindagi
Who is Medha Rana

कौन हैं मेधा राणा? 'बॉर्डर 2' में 13 साल बड़े वरुण धवन के साथ आएंगी नजर, जानिए क्यों Saiyaara एक्ट्रेस अनीत पड्डा से हो रही तुलना

Who is Medha Rana: बॉर्डर 2 के मेकर्स ने फिल्म की एक्ट्रेस का नाम अनाउंस कर दिया है। बॉर्डर 2 में वरुण धवन के अपोजिट मेधा राणा नजर आने वाली हैं। जब से मेधा राणा का नाम सामने आया है तब से ही उनकी अनीत पद्दा से तुलना हो रही है। आइए, यहां जानते हैं कि मेधा राणा कौन हैं और क्यों उनकी सैयारा फेम एक्ट्रेस अनीत पद्दा से तुलना हो रही है।
Editorial
Updated:- 2025-07-31, 09:05 IST

Medha Rana Border 2 Movie: जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी और साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर ने हर किसी का दिल जीत लिया था। बॉर्डर फिल्म में सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना और पूजा भट्ट जैसे सेलेब्स ने अपनी कलाकारी से फैंस से खूब प्यार बटोरा था। वहीं, अब लगभग 27 साल के बाद बॉर्डर 2 आ रही है। जी हां, जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है तब से ही फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। बॉर्डर 2 में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।

बॉर्डर 2 में वरुण धवन के अपोजिट मेधा राणा को कास्ट किया गया है। जब से फिल्म के मेकर्स ने मेधा राणा का नाम अनाउंस किया है, तब से एक्ट्रेस की फोटोज और उनकी डिटेल्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। आइए, यहां जानते हैं कि आखिर मेधा राणा कौन हैं जो अपने से 13 साल बड़े एक्टर के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं।

कौन हैं मेधा राणा?

साल 2025 में बॉलीवुड फिल्मों में कई फ्रेश फेस देखने को मिले हैं, जिसमें से अब एक मेधा राणा का भी होने वाला है। सैयारा फेम अनीत पड्डा की तरह ही मेधा के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेधा राणा का फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है। वह एक आउटसाइडर हैं और सैन्य परिवार से आती हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Medha Rana (@medhaarana)

मेधा राणा का जन्म 25 दिसंबर, 1999 को बेंगलुरु में हुआ था। लेकिन, उनका बचपन दिल्ली से सटे गुरुग्राम में बीता। वह बचपन से फिटनेस और स्पोर्ट्स में एक्टिव रहीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बास्केटबॉल, स्विमिंग, योग और बॉक्सिंग भी सीखी है। हालांकि, उनका फिल्मी दुनिया में आना किसी संयोग से कम नहीं था।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: Saiyaara से पहले इस वेब सीरीज में मुख्य किरदार निभा चुकी हैं वाणी बत्रा, जानें सोशल मीडिया पर छाने वाली Aneet Padda किन-किन शोज में कर चुकी हैं काम

मेधा राणा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने महज 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की थी। लेकिन, यह बिल्कुल संयोग था। उनका कहना था कि वह चंडीगढ़ के एक मॉल में छोटे से फैशन शो में फैशन एक्सपर्ट प्रसाद बिदापा ने देखा और सुझाया कि तुम्हें मॉडलिंग करनी चाहिए। हालांकि, मेधा ने इस सुझाव को पहले सीरियस नहीं लिया। लेकिन, शायद उनकी किस्मत उन्हें इस तरफ खींच रही थी इसलिए उनके पिता का बेंगलुरु में ट्रांसफर हो गया।

पिता के ट्रांसफर के बाद मेधा ने बेंगलुरु में प्रसाद बिदापा के पास ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी और फिर वह एक्टिंग की पढ़ाई के लिए मुंबई चली गईं।

मेधा राणा की एजुकेशन और करियर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Medha Rana (@medhaarana)

मेधा राणा ने आर्मी स्कूल से पढ़ाई और बेंगलुरु की क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से फाइनेंस और मार्केटिंग में BBA की है। शुरुआती दौर में उन्होंने मार्केटिंग में इंटर्नशिप भी की थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद शोबिज का हिस्सा वह अरमान मलिक की म्यूजिक वीडियोज से बनीं। 

मेधा राणा ने अरमान मलिक की 'बरसात' से करियर शुरु किया, जहां उनकी एक्टिंग की खूब तारीफें हुईं। इसके बाद एक्ट्रेस को लंदन फाइल्स वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला। मेधा ने लंदन फाइल्स के अलावा, फ्राइडे नाइट प्लान और इश्क इन द एयर जैसी फिल्मों में भी काम किया है।

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा एक्ट्रेस कई ब्रांड्स के विज्ञापन भी कर चुकी हैं। वहीं, अब मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर 2 में वह बिग स्क्रीन पर नजर आने वाली हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वरुण धवन के अपोजिट बॉर्डर 2 फिल्म मेधा के करियर के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: Saiyaara के लिए अहान पांडे को मिले अनीत पड्डा से ज्यादा पैसे? लीड जोड़ी की फीस जानकर चौंक जाएंगे आप, फिल्म कर चुकी है अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई

क्यों हो रही सैयारा एक्ट्रेस अनीत पद्दा से तुलना?

सैयारा की बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस के बाद से अनीत पद्दा की पॉपुलैरिटी आसमान छू रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ था तब अनीत पद्दा के इंस्टाग्राम पर 34 हजार फॉलोअर्स थे। लेकिन, अब वह आंकड़ा 2 मिलियन क्रॉस कर गया है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अनीत यंग जनरेशन के लिए क्रश बन गई हैं।

वहीं, जब से मेधा राणा की बॉर्डर 2 में एंट्री हुई ह तब से एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ऐसे में मेधा की अनीत से तुलना हो रही है और ऐसा कहा जा रहा है कि वह भी सैयारा फेम एक्ट्रेस की तरह ऑडियंस के दिलों पर राज करने वाली हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंटबॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Medharana

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।