श्रीदेवी ने अपने जमाने में कई दमदार फिल्मों में काम किया है। उनकी एक्टिंग और खूबसूरती के कारण उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला है। उनकी लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित होती हैं। श्रीदेवी की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक घरेलू महिला जो घर के काम के साथ ही लड्डू का कारोबार करती हैं। उसे अंग्रेजी ना आने के कारण काफी दिक्कत होती हैं।
इंग्लिश विंग्लिश फिल्म की कहानी
ऐसे में उसके खुद के बच्चे भी उसकी अंग्रजी पर उसका मजाक बनाते हैं। ऐसे में वह अंग्रेजी सीखने का प्रयास करती है लेकिन सीख नहीं पाती। ऐसे में वह परिवार की शादी के लिए विदेश जाती हैं और वहां जाने के बाद उसे खुद के लिए थोड़ा समय मिलता है जिस दौरान वह अंग्रेजी सीखती हैं। इस फिल्म में अनपढ़ महिला का किरदार श्रीदेवी ने निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था।
इंग्लिश विंग्लिश फिल्मश्रीदेवी नहीं थी पहली पसंद
वहीं इस फिल्म को लेकर कहा जाता है कि इस फिल्म के लिए श्रीदेवी पहली पसंद नहीं थी। इस फिल्म के निर्माता बोनी कपूर थे। ऐसे में बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि- इस फिल्म के लिए पहली चॉइस श्रीदेवी नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय बच्चन थीं। फिल्म की डायरेक्टर इस फिल्म में ऐश्वर्या को रखना चाहते थे।
इसे भी पढ़ें-वुमन बेस्ड इन फिल्मों को दर्शकों ने किया बेहद पसंद
प्रोड्यूसर ने दी थी सलाह
इस फिल्म के प्रोड्यूसर यानी आर बाल्की का कहना था कि इंग्लिश से जूझने का किरदार निभाना इतना आसान नहीं है। ऐसे में इस फिल्म के लिए श्रीदेवी ही सही रहेंगी। ऐसे में फिर श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया। बता दें कि दर्शकों को श्रीदेवी की एक्टिंग इस फिल्म में काफी ज्यादा पसंद आई थी। इस फिल्म को
इसे भी पढ़ें- Birthday Special: फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' से लेकर 'जुदाई' तक, जरूर देखें श्रीदेवी की ये मूवीज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों