बॉलीवुड के सबसे चर्चित और पसंदीदा जोड़ों में से एक, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, दोनों ही अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। कपल ने अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिल में खास पहचान हासिल की है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दोनों में से कौन सबसे ज्यादा अमीर है? आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से...
दीपिका पादुकोण की संपत्ति
दीपिका पादुकोण, बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2007 में फिल्म "ओम शांति ओम" से की थी और तब से लेकर अब तक दीपिका ने कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह विज्ञापनों और ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी हर महीने करोड़ों रुपये की कमाई करती है।
दीपिका पादुकोण की कमाई का जरिया
कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति करीब 597 करोड़ रुपये है। इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भी कमाई करती हैं। इंस्टा पर किसी ब्रांड को एंडोर्स करने या अपनी एक पोस्ट के लिए वे करीब 1.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। बीते साल अभिनेत्री ने खुद का 82°E नाम से स्किन केयर प्रोडक्ट लांच किया था। साल 2013 में अभिनेत्री ने खुद का 'ऑल अबाउट यू' क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत की थी। वहीं वह एक फिल्म में काम करने के लिए 30 करोड़ चार्ज करती हैं।
इसे जरूर पढ़ें:लग्जरी चीजों की शौकीन हैं Deepika Padukone, जानिए उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
रणवीर सिंह की संपत्ति
रणवीर सिंह ने 2010 में "बैंड बाजा बारात" से अपने करियर की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी अनुमानित नेटवर्थ 245 करोड़ रुपये है। वह किसी भी फिल्म को साइन करने के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज करते है। रणवीर ने मुंबई में एक भव्य प्रॉपर्टी में भी निवेश किया है।
इसे जरूर पढ़ें:Iconic Looks : फिल्मों में अपनी एक्टिंग नहीं लुक्स से भी दीपिका ने बनाया है फैंस को दीवाना
दोनों में से ज्यादा कमाई की बात करें तो अभी तक दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह से काफी ज्यादा अमीर है। रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में दीपिका पादुकोण से बाद में कदम रखा था। यह भी एक कारण है जिसके चलते रणवीर सिंह की संपत्ति कम है।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image Credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों