herzindagi
rakul preet jacky bhagnani pictures

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding: रकुल-जैकी की शादी के बाद तस्वीरें आईं सामने

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी हमेशा-हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए हैं। शादी के बाद रकुल प्रीत सिंह देवर निक्की भगनानी और पति जैकी भगनानी के साथ कुल पोज देते हुए फोटोज खिंचवाई है।
Editorial
Updated:- 2024-02-22, 18:57 IST

Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding:  रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी अब शादी के बंधन में बंध चुके हैं। पंजाबी और सिंधी रस्मों-रिवाज के साथ रकुल और जैकी कल सात जन्मों के लिए एक दूसरे को हो गए हैं। शादी की सभी रस्मों के बाद जैकी और रकुल ने पैप्स को मिठाई भी खिलाई। गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने के बाद रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी और देवर निक्की भगनानी के साथ कुल फोटोज क्लिक करवाई है, आप भी देखें नई दुल्हन की ये तस्वीर।

देवर और पति के साथ शेयर की पहली तस्वीर

rakul jackky wedding

पीच कलर की थीम के साथ जच रहे रकुल-जैकी

Rakul preet and jackky bhagnani wedding pictures news

कपल की इस खूबसूरत वेडिंग तस्वीरें सामने आते ही फैंस की निगाहें उनकी आउटफिट पर टिकी हुई है। रकुल और प्रीत दोनों ने ही अपनी शादी के लिए पीच कलर की थीम को चुना है। लाइट कलर के इस ब्राइडल लहंगे में रकुल सिंपल लुक के साथ बेहद सुंदर लग रही हैं। ब्राइड की इस वेडिंग आउटफिट पर फ्लोरल कढ़ाई की गई है। इस पूरे लुक में सबसे ज्यादा लाइट पिंक या पीच कलर देखने को मिल रहा है। बात दुल्हनिया की ज्वेलरी की करें तो उन्हेंने पीच लहंगे के साथ व्हाइट स्टोन वाली अनकट डायमंड ज्वेलरी वियर किया है। जानकारी के लिए बता दें कि कपल के आउटफिट्स को डिजाइनर तरुण ताहिलियानी ने डिजाइन किया है।

हाथों में हाथ थामें कराएं फोटो सूट

Rakul Preet and Jackky Bhagnani Romantic Photos

कपल ने शादी की रस्में पूरी होने के बाद इंस्टाग्राम कई सारे फोटोज शेयर किए हैं, जिसमें दोनो बेहद खुश नजर आ रहे हैं। रकुल प्रीत अब फाइनली मिसेज भगनानी बन चुकी है। कपल फोटो सूट के इस पिक्चर में दोनों एक-दूसरे को देखते हुए हाथ थामे खड़े हैं। दूल्हे-दुल्हन का ये अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

 

rakul jackky anand karaj

रकुल-जैकी की शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ गोवा के लिए निकल गए हैं। दोनों शाम की पार्टी में भी शिरकत करेंगे। इसके अलावा, आदित्य कपूर भी अनन्या पांडे के साथ गोवा के लिए रवाना हो गए हैं। 

यह विडियो भी देखें

shahid kapoor and mira rajput in rakul jackky wedding

ananya pandey and siddharth roy kapoor together in rakul jackky wedding

बॉलीवुड के पावर कपल में शुमार अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता जैकी भगनानी अपने रिश्ते को नया मुकाम देने के लिए तैयार हैं। रकुल और जैकी आज गोवा में करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल की शादी की रस्में 3 बजे से शुरू हो चुकी हैं। इसी बीच भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा संग वेडिंग वेन्यू से एक वीडियो सामने आई है। दोनों पहनें शादी की थीम के मुताबिक ही फ्लोरल लेहेंगे में नजर आ रही हैं और बेहद खूबसूरत लग रही हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Samiksha Pednekar (@samikshapednekar)

बीती रात यानी कि 20 फरवरी को कपल का संगीत हुआ था। कपल की संगीत सेरेमनी के ड्रेस कोड का अब खुलासा हुआ है। जैकी और रकुल ने अपने संगीत के लिए शिमरी ड्रेस को चुना था। साथ ही, शिमरी ड्रेस की ही थीम सभी मेहमानों ने भी फॉलो की थी। इसके अलावा, एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें शिल्पा शेट्टी रकुल और जैकी के संगीत में ठुमके लगाते नजर आई हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by rakul preet (@rakulpreetxlovee)

जहां सोमवार को कपल को गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। वहीं एक के बाद एक रिश्तेदारों से लेकर करीबी दोस्त भी रकुल-जैकी की शादी में शिरकत करने पहुंचें हैं। इसके अलावा कई नामी बॉलीवुड सितारों को भी एयरपोर्ट पर देखा गया है। 

जैकी भगनानी के पिता और बहन होटल के बाहर हुए स्पॉट

jackky parents

जैकी के पिता वासु भगनानी ने होटल के बाहर अपनी बेटी के साथ आए नजर। दीपशिखा भगनानी और वासु भगनानी ने पीले रंग के कपड़े पहने थे। उन्होंने मीडिया के सामने कुछ फोटो भी क्लिक करवाई है। 

रकुल और जैकी की शादी के लिए रवाना हुए ये सेलेब्स

ayushman

आयुष्मान खुराना भी अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ रकुल-जैकी की शादी लिए गोवा पहुंचे हैं।

Capture

भोजपुरी एक्टर रवि किशन भी होंगे रकुल की शादी में सामिल। उन्हें गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

cdc e e cc febddd

eddddb bdf b a fbec

रकुल-जैकी की शादी के लिए डेविड धवन भी गोवा पहुंच चुके हैं। वहीं सामने आई तस्वीरों में शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा के साथ गोवा एयरपोर्ट पर नजर आई। इसके अलावा अर्जुन कपूर को भी एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। डेविड धवन भी इस शादी में होंगे शामिल।

वरुण धवन का हुआ खास तरीके से वेलकम 

रकुल-जैकी की शादी में गोवा पहुंचे वरुण धवन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने वेलकम ड्रिंक की झलक दिखाई है। बता दे वरुण यहां अपनी पत्नी नताशा के साथ पहुंचे है। अब उनके शादी के वेडिंग कार्ड की तस्वीर सामने आई है। जिसमें लिखा है, 'भगनानी एंड सिंह फैमिली वेलकम्स यू'।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by rakul preet (@rakulpreetxlovee)

जैकी देंगे रकुल को प्यारा सा सरप्राइज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by JACKKY BHAGNANI (@jackkybhagnani)

जैकी भगनानी शादी के दिन रकुल प्रीत सिंह को एक प्यारा सरप्राइज देने का प्लान कर रहे हैं, जिसे देखकर हो सकता है कि वो इमोशनल भी नजर आए। एक रिपोर्ट के मुताबिक, शादी वाले दिन जैकी अपनी लेडी लव के लिए एक क्यूट परफॉर्मेंस देने वाले हैं और उनके लिए स्पेशल गाना भी गाने वाले हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो इस दिन को उनके लिए यादगार बनाना चाहते हैं।

इस गाने को उनके रिलेशनशिप की खूबसूरत जर्नी पर तैयार किया गया है। जैकी के गाने का टाइटल 'बिन तेरे' है, जिसे मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

मेहमानों के खाने-पीने का रखा जाएगा खासतौर से ख्याल 

बॉलीवुड की शादियों में अपनी अलग ही बात होती है। रकुल-जैकी की शादी में मेहमानों के खाने-पीने का खासतौर से ख्याल रखने के लिए मेनू में कई तरह के शुगर फ्री, ग्लूटेन फ्री और हेल्थ के हिसाब से कई तरह के पकवान चुनें गये हैं।

फिल्मी सितारे भी आए नजर 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

रकुल-जैकी की शादी फंक्शन में शिरकत करने के लिए वरुण धवन अपनी धर्म पत्नी नताशा के साथ गोवा एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं। 

गोवा एयरपोर्ट पर धूम गर्ल ईशा देओल को भी देखा गया है। वहीं इनके आलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी रकुल-जैकी की शादी के लिए गोवा एअरपोर्ट पर नजर आईं हैं।

करीबी रिश्तेदार और दोस्तों भी आए नजर 

गोवा वेडिंग फंक्शन में शिरकत करने के लिए रकुल की बेस्ट फ्रेंड प्रज्ञा जैसवाल को स्पॉट किया गया है। इसके अलावा जैकी के चाचा-चाची और इनके भाई निक्की भगनानी भी एयरपोर्ट पर देखें गये हैं। 

दूल्हा-दुल्हन को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

रकुल-जैकी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है, जहां इन दोनों को सोमवार के दिन गोवा एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया है। 

बप्पा के चरणों में अर्पित किया पहला वेडिंग कार्ड (Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding)

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

कपल की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि कपल ने अपनी शादी का पहला कार्ड बप्पा के चरणों में अर्पित कर नए जीवन के लिए आशीर्वाद लिया है। बता दें कि हिंदू धर्म में शादी की शुरुआत गणेश जी के कार्ड देने से ही होती है। क्योंकि गणेज जी को प्रथम पूज्य माना जाता है। और उन्हें ही हर शुभ अवसर पर पहली पूजा या आमंत्रण का अधिकार है।

देसी कॉस्ट्यूम में नजर आए जैकी-रकुल

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Pallav Paliwal (@pallav_paliwal)

इस दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों ही देसी कॉस्ट्यूम में नजर आए। रकुल ने जहां पिंक कलर के लॉन्ग सूट के साथ दुप्पा कैरी किया था, वहीं जैकी लाइट ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आए। रकुल और जैकी ने मंदिर में दर्शन करने के बाद पैप्स के लिए पोज भी दिए।

यह भी पढ़ें-कभी स्ट्रगल के बाद मिली थी पहली फिल्म, जानिए रकुल प्रीत की लाइफ के बारे में कुछ खास बातें

कपल की ये तस्वीरें देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। फैंस दोनों की जोड़ी को बेस्ट बता रहे हैं और शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।

rakul jacky wedding

यह भी पढ़ें-Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding:कमाई के मामले में अपनी दुल्हनिया से पीछे या फिर आगे हैं जैकी भगनानी? जानें उनकी नेट वर्थ

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।  

image credit- Social Media, Pallav Paliwal

 


Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।