herzindagi
celebs who granted government security salman khan shahrukh khan kangana ranaut

जान की धमकी मिलने के बाद इन सितारों को मिल चुकी है टाइट सिक्योरिटी, लिस्ट में शामिल हैं कई बड़े नाम

Bollywood stars granted government security: बॉलीवुड में सेलेब्स को धमकियां मिलना अब काफी आम हो चुका है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कई सितारों को जान की धमकी मिलने के बाद X, Y और Z प्लस लेवल की सिक्योरिटी दी जा चुकी है। आइए जानें, किन सेलेब्स को जान की धमकी मिलने के बाद कड़ी सिक्योरिटी दी गई? 
Editorial
Updated:- 2025-01-17, 13:39 IST

Celebs Who Granted Government Security: इन दिनों बॉलीवुड में खौफ का माहौल बना हुआ है। हाल ही में सैफ अली खान पर जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सैफ पर चाकू से हमला किया गया। इसके अलावा उनसे पैसों की भी मांग की गई। ये घटना बॉलीवुड के लिए नई नहीं है। बीते कुछ वक्त से ऐसी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनकी वजह से सेलेब्स के बीच काफी डर बना हुआ है। सैफ अली खान से पहले शाहरुख खान और सलमान खान तक को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

सलमान के घर पर फायरिंग तक हो चुकी है। गनिमत ये रही कि इस फायरिंग में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इंडस्ट्री में कई ऐसे सितारे हैं, जिन्हें जान से मारने के धमकी मिल चुकी है। ये लिस्ट काफी लंबी है। ऐसे में इन सितारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन्हें टाइट सिक्योरिटी भी दी जाती है। आज हम आपको ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्हें जान की धमकी मिलने के बाद X, Y और Z प्लस सिक्योरिटी दी गई। 

यह भी देखें- सैफ अली खान से लेकर पूनम ढिल्लों तक, इन सितारों के घर चोरों ने लगाई सेंध, लाखों-करोड़ों के गहने किए चंपत

शाहरुख खान

बीते साल शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद, उनकी सुरक्षा को मध्यनजर रखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने एक्टर को Y+ सुरक्षा मुहैया करवाई थी। Y+ सुरक्षा के तहत शाहरुख को 11 सुरक्षाकर्मी दिए गए थे। इसके साथ उन्हें पुलिस एस्कॉर्ट वाहन की भी सुविधा मिली थी। हालांकि, इसके अलावा भी शाहरुख अपनी सिक्योरिटी पर करोड़ों का खर्च करते हैं। 

सलमान खान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

यह विडियो भी देखें

बीते कुछ सालों में सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है और कई बार तो उनके घर की रेकी भी हो चुकी है। सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, महाराष्ट्र सरकार से उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी। यह वो वक्त है, जब उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही थीं। 

अमिताभ बच्चन

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में अमिताभ बच्चन की सुरक्षा Y से बढ़ाकर X कैटेगरी की कर दी गई थी। इस दौरान उन्हें जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। हालांकि, इससे पहले उन्हें मुंबई पुलिस की सामान्य सुरक्षा भी मिली हुई थी। 

कंगना रनौत

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

इस लिस्ट में कंगना रनौत का भी नाम शामिल है। सांसद संजय राउत के साथ विवाद के बाद साल 2022 में कंगना को केंद्रीय गृह मंत्रालय से Y+ सुरक्षा दी गई थी। 

अनुपम खेर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

अनुपम खेर को फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" रिलीज होने के बाद जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। जिसके चलते उन्हें X+ सुरक्षा दी गई थी। इस फिल्म के रिलीज होने पर उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था।

यह भी देखें- अगर कोई जान से मारने की धमकी दे रहा है तो जानिए अपने ये कानूनी अधिकार

इसके अलावा इस लिस्ट में कई और बड़े नाम भी शामिल हैं। फिल्म "द कश्मीर फाइल्स" के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, अक्षय कुमार और आमिर खान को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है, जिसके बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा दी गई। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।