हम आए दिन मशहूर हस्तियों से जुड़ी अलग-अलग खबरें सुनते रहते हैं और इन सेलेब्स से जुड़ी हर जानकारी जाहिर तौर पर फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचती है। हाल ही में हमने बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बारे में खबर सुनी कि गुरुवार की आधी रात में सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में एक अज्ञात शख्स चोरी करने के इरादा से घुसा था।
एक्टर के घर पर काम करने वाली हाउस हेल्पर ने पुलिस को बताया कि चोर सैफ के छोटे बेटे जेह के कमरे में छिपा हुआ था। उसने पहले हाउस हेल्पर पर हमला किया और जब सैफ ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो उसने एक्टर पर हमला कर दिया। हमले के बाद एक्टर के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने फौरन उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया। लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर के अनुसार, अब सैफ अली खान की हालत में सुधार हो रहा है और वह खतरे से बाहर हैं।
वैसे यह पहली बार नहीं है, जब किसी सेलिब्रिटी के घर लूटपाट हुई हो। इससे पहले भी कई सेलेब्स के घर चोरों ने सेंधमारी की और लाखों-करोड़ों के गहने और रुपये लेकर चंपत हो गए। आज हम इस आर्टिकल में आपको उन स्टार्स के बारे में बताएंगे, जिनके घर चोर घुस गए।
1. पूनम ढिल्लों
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के खार स्थित घर में चोरी हुई थी। चोर लगभग 1 लाख रुपये की कीमत वाले डायमंड नेकलेस, 35 हजार रुपये नकद और कुछ 500 अमेरिकी डॉलर लेकर भागे थे। हालांकि, बाद में चोर की पहचान कर ली गई और चोर एक्ट्रेस के अपार्टमेंट में काम करने वाले एक पेंटिंग क्रू का मेंबर निकला, जिसका नाम समीर अंसारी था।
2. अमिताभ बच्चन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 में अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित आवास जलसा में 25 हजार रुपये नकद और कुछ कीमती सामान की चोरी हुई थी। चोरी की घटना को अंदरूनी मानते हुए बिग बी के घर के 6 स्टाफ मेंबर्स से पूछताछ की गई थी। हालांकि, बच्चन परिवार ने कोई FIR दर्ज नहीं कराई थी। आपको बता दें कि साल 2012 में भी जलसा के अंदर एक अज्ञात शख्स ने घुसपैठ कर दी थी और 8,000 रुपये लेकर भागा था। हालांकि, आरोपी की पहचान कर ली थी गई और उसे गिफ्तार कर लिया गया था।
3. अजय देवगन-काजोल
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर 2013 में काजोल और अजय देवगन के जुहू स्थित घर में लगभग 5 लाख रुपये नकद और 17 सोने की चूड़ियों की चोरी हुई थी। फिर कपल ने चोरी का मामला दर्ज करवाया था और उन्हें अपने घर के स्टाफ को लेकर ही संदेह था। हालांकि, बाद में उनके घर में काम करने वाले दो हाउस हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया गया था।
4. सोनम कपूर
इंडियी टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2022 में, एक्ट्रेस सोनम कपूर और उनके पति आनंद आहूजा के नई दिल्ली स्थित घर पर एक बड़ी चोरी हुई थी। चोरी में लगभग 2.4 करोड़ रुपये नकद और ज्वेलरी शामिल थी। हालांकि, जांच के बाद कपल के घर में काम करने वाली नर्स और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया गया था।
5. सुष्मिता सेन
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त 2012 में बॉलीवुड एक्ट्रेस सु्ष्मिता सेन के साथ एथेंस अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिनदहाड़े लूटपाट हुई थी। चोर ने एक्ट्रेस की हैंड ट्रॉली चुरा ली थी, जिसमें उनका हैंडबैग, मोबाइल फोन, आईपैड, क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट और वीजा था।
6. अर्पिता खान
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की बहन अर्पिता खान के मुंबई स्थित घर में मई 2023 में चोरी हुई थी। चोरी हुए सामानों में उनके घर से 5 लाख रुपये की डायमंड बालियां शामिल थीं। हालांकि, पुलिस जांच के बाद उनके घर में काम करने वाले को गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ें - सैफ अली खान के बारे में कुछ दिलचस्प बातें आप भी जान लें
7. शिल्पा शेट्टी
टाइम्स ऑफ इंडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अक्तूबर 2024 में, शिल्पा शेट्टी के मुंबई स्थित रेस्तरां बास्टियन की पार्किंग से 80 लाख रुपये की लग्जरी कार BMW Z4 कन्वर्टिबल चोरी हुई थी। इससे पहले, साल 2023 में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के मुबंई स्थित आवास पर चोरी हुई थी। चोरी में घर के कई कीमती सामान शामिल थे और कपल उस वक्त विदेश दौरे पर थे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Instagram, Herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों