herzindagi
image

कास्टिंग काउच की शिकार हो चुकी हैं ये एक्ट्रेसेस, खुलकर कर चुकी हैं बात

फिल्म और टीवी की दुनिया में कास्टिंग काउच नया नहीं है। छोटे पर्दे पर कास्टिंग काउच को सीकिंग फेवर्स के तौर पर जाना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो अपनी लाइफ में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 15:00 IST

Actresses faced Casting Couch: सेक्शुअल हैरेसमेंट शब्द सुनते ही रुह कांपने लगती है। फिल्म इंडस्ट्री हो या टेलीविजन की दुनिया हर जगह एक्ट्रेसेस कास्टिंग काउच का शिकार होती रही हैं। कई बार लोग बदनामी के डर से अपने साथ हुए इन हादसों को छुपा लेते हैं। वहीं, कई बार कुछ एक्ट्रेसेस खुलकर भी इन पर बात करती नजर आई हैं।

फिल्म और टीवी की दुनिया में कास्टिंग काउच नया नहीं है। छोटे पर्दे पर कास्टिंग काउच को सीकिंग फेवर्स के तौर पर जाना जाता है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताएंगे, जो अपनी लाइफ में कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। 

शिल्पा शिंदे

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official)

अंगूरी भाभी के किरदार से फेमस शिल्पा शिंदे ने प्रोड्यूसर संजय कोहली पर कास्टिंग काउच का इल्जाम लगाया था। एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया था। अपने स्ट्रगलिंग डेज में एक्ट्रेस को ऑडिशन के दौरान इसका सामना करना पड़ा। वहीं, जब उन्होंने होशियारी से काम लेने की सोची, तो उन्हें थप्पड़ खाना पड़ा और बेज्जती भी झेलनी पड़ी।

यह भी देखें- मल्लिका शेरावत को रात के 3 बजे मिलने के लिए बुलाते थे डायरेक्टर

परिधि शर्मा

‘जोधा अकबर’ फेम एक्ट्रेस परिधि शर्मा भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। एक्ट्रेस ने अपने शो के डायरेक्टर पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे। एक्ट्रेस के मुताबिक, डायरेक्टर संतराम वर्मा ने शो की शूटिंग के दौरान उनके साथ शोषण किया। इस घटना के बाद ऐसी खबरें आने लगी थीं कि वो शो भी छोड़ रही हैं। 

दिव्यांका त्रिपाठी

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी कास्टिंग काउच पर खुलकर बात कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो इंडस्ट्री में आई थीं, उस दौरान वो एक बड़ा ब्रेक पाना चाहती थीं। इसके लिए उन्हें एक डायरेक्टर ने अपने साथ रहने का ऑफर दिया था। 

यह विडियो भी देखें

किश्वर मर्चेंट 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kishwer M Rai (@kishwersmerchantt)

एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट भी कास्टिंग काउच का सामना कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि एक एक्टर ने उन्हें काम देने के बहाने वन नाइट स्टैंड के लिए बुलाया था। एक्टर की बात ना मानने के कारण उन्हें आगे चलकर काम मिलना बंद हो गया, जिससे उन्हें बहुत परेशानी हुई।

रतन राजपूत

अपने डेली व्लाग्स में रतन राजपूत ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच के बुरे हादसे के बारे में बताया था। एक्ट्रेस ने कहा था नई लड़कियों पर गंदी नजर रखी जाती है, लेकिन अब वक्त ऐसा आ चुका है कि अब मेल एक्टर्स को भी नहीं छोड़ा जाता। एक्ट्रेस कहती हैं उनका एक्सपीरियंस शुरुआत में काफी बुरा रहा है। 

यह भी देखें- बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉलिटिक्स से लेकर कास्टिंग काउच तक, प्रियंका चोपड़ा ने किए ये खुलासे

विद्या बालन

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Vidya Balan (@balanvidya)

फिल्म मिशन मंगल की सक्सेस के बाद एक्ट्रेस कास्टिंग काउच पर खुलकर बात करती नजर आईं। उन्होंने कहा, फिल्मों में ये बहुत आम है। एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार डायरेक्टर उनके पास आया और उन्हें गलत तरीके से छूने लगा। इसके बाद एक्ट्रेस बुरी तरह से हिल गई थीं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram





Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।