BTS Chapter 2: Jungkook, V, Suga की शर्टलेस पिक्चर्स को लेकर क्यों हो रही है चर्चा

यह तो सभी को पता है कि बीटीएस के सातों मेंबर्स अपने सोलो प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। इसी बीच उनकी शर्टलेस तस्वीरों ने उनके फैंस, खासतौर से लड़कियों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है।

jeon jungkook shirtless pictures
jeon jungkook shirtless pictures

BTS एक जाना-माना के-पॉप बैंड है। जो लोग इसके फैन नहीं हैं, वो भी इसके बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। इस ग्रुप में 7 मेंबर्स हैं, जिन्हें दुनिया भर में बड़ा प्यार मिला है। पिछले साल बीटीएस मेंबर्स ने आर्मी एनलिस्टमेंट के चलते अपनी ग्रुप एक्टिविटी से ब्रेक लिया था। इस अनाउंसमेंट ने कई फैन्स का दिल तोड़ा था। इसके बाद, वे सभी अपने सोलो प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गए और अब फैन्स उनके फिर एक होने का बड़ा इंतजार कर रहे हैं।

बीटीएस के इस नए एरा में उनके सोलो प्रमोशन्स सामने आ रहे हैं, वे लोग अपने स्टाइल का नया और यूनिक म्यूजिक ला रहे हैं और इसके साथ ही उनकी तस्वीरों ने हर दिन मीडिया में धूम मचाई है।

मेहरबान, ये कोई आम तस्वीरें नहीं हैं। हमेशा अपनी ज्यादा स्किन को दिखाने से बचने वाले बीटीएस मेंबर्स की शर्टलेस इमेज हैं।

उनके फैंस का मानना है कि शायद चैप्टर-2 में हम उन्हें शर्टलेस परफॉर्मेंस देखते भी पाएंगे। बस यही सोचकर उनके फैंस, खासतौर से लड़कियां ज्यादा ही खुश हैं। आइए ये तस्वीरें हम आपके साथ भी शेयर करें।

हाल ही में जियोन जंगकुक ने शेयर की अपनी शर्टलेस तस्वीर

jeon jungkook

कल साउथ कोरिया के सोशल मीडिया ऐप वीवर्स में एकदम से जंगकुक के फीड में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। ऐसा तब हुई जब बीटीएस के सबसे छोटे मेंबर और गोल्डन वोकलिस्ट ने अपनी शर्टलेस तस्वीर शेयर की। इस पिक्चर में जंगकुक कैमरे की तरफ बैक करके खड़े हैं। वह जिम में वर्कआउट कर रहे हैं। इस तस्वीर की सभी ने जमकर तारीफ की है। वैसे जंगकुक कई बार लोगों को अपनी सिजलिंग तस्वीरों और ऐसी परफॉर्मेंस से लुभा चुके हैं।

किम नमजून ने शर्टलेस एक्सरसाइज करते हुए बनाई थी वीडियो

बीटीएस के लीडर और रैपर किम नमजून जिन्हें आरएम के नाम से जाना जाता है। अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट्स की डिटेल शेयर करते रहते हैं। साउथ कोरिया का सोशल मीडिया ऐप वीवर्स में पिछले दिनों आरएम ने एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह जिम में वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात यह कि इस वीडियो में वह शर्टलेस नजर आ रहे हैं। उनकी फिट फिजिक ने सभी को अपना दीवाना बनाया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: इंडिया में कोरियन पॉप स्टार्स ग्रुप BTS क्यों इतना फेमस है? जानें युवाओं के बीच पॉपुलैरिटी का राज

पार्क जिमिन ने शेयर की थी जंकगुग के साथ अपनी शर्टलेस तस्वीर

park jimin

1 सितंबर को जंगकुक के जन्मदिन पर पार्क जिमिन ने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें पार्क जिमिन और जंगकुक बैक करके खड़े हैं और कैमरे को पोज दे रहे हैं। यह तस्वीर शेयर करते हुए जिमिन ने जेके को बर्थडे की विशेज दी थीं। जिमिन ने अपने बैक में मून के सारे फेज इंक करवाएं हैं। यह टैटू भी उनके लिए बहुत खास है और लोगों का मानना है कि यह मेंबर्स की बर्थ डेथ से रिलेट करता है।

मिन यूंगी भी करवा चुके हैं शर्टलेस फोटोशूट

min yoongi

बीटीएस के दूसरे रैपर मिन यूंगी ने इस साल अपना सबसे बेहतरीन टूर पूरा किया है। उन्होंने अपने एल्बम से एक अलग फैन फॉलोइंग हासिल की। अपने टूर से पहले और इसके दौरान उन्होंने कई फोटोशूट करवाए। इसी में एक फोटोशूट उनका शर्टलेस था। मिन यूंगी यानी शुगा को लोगों ने कम ही शर्टलेस देखा है, लेकिन जब यह तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की, तो फैंस की खुशी का ठिकाना न रहा।

किम तेयॉन्ग भी मचा चुके हैं शर्टलेस तस्वीरों में बवाल

kim taehyung v

हैंडसम मैन इन द वर्ल्ड का खिताब जीतने वाले किम तेयॉन्ग, जिनका स्टेज नेम वी है, को कौन नहीं जानता। लोग सिर्फ उनके स्टाइल और खूबसूरती के ही नहीं, म्यूजिक और डीप वॉइस के भी दीवाने हैं। वी कई लड़कियों के दिलों की धड़कन हैं और उनकी एक झलक के लिए करोड़ों-अरबों लड़कियां पागल हो जाती हैं।

ऐसे में उनकी शर्टलेस तस्वीरें आना भी आंखों के लिए एक ट्रीट की तरह है। वी पहले भी ऐसी कई तस्वीरें शेयर कर चुके हैं। इतना ही नहीं, अभी हाल ही में अपने एल्बल को प्रमोट करने के लिए वह मिन यूंगी के शो सुचविता में आए थे। यहां उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था। वी ने कहा थी कि फैंस को लगता है कि बीटीएस के चैप्टर-2 में हम शर्टलेस होंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। इस बात पर वह और मिन यूंगी काफी हंसे भी थे।

किम सियोक जिन ने शेयर की थी शर्टलेस तस्वीर

kim seokjin

बीटीएस के सबसे बड़े मेंबर किम सियोक जिन अपने ह्यूमर और हैंडसम फेस के लिए जाने जाते हैं। इसके साथ ही उनकी आवाज के भी कई दीवाने हैं। लोगों को यह भी पता है कि वह अपनी स्किन दिखाने में कितना असहज महसूस करते हैं, लेकिन काफी समय पहले उनकी एक शर्टलेस इमेज ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया था। उनके फैंस को उनकी यह तस्वीर बहुत पसंद आई थी। वैसे भी सभी उनके ब्रॉड शोल्डर्स के फैन हैं।

इसे भी पढ़ें: खाने के बड़े शौकीन हैं BTS Boys, जानें क्या है आपके फेवरेट Bias की पसंदीदा डिश

जंग होसोक की शर्टलेस पिक्चर की चर्चा

jung hoseok

बीटीएस के तीसरे रैपर और मेन डांसर जे-होप अपनी इनफेक्शियस स्माइल के लिए जाने जाते हैं। वह टीम के सबसे स्वीट मेंबर हैं। जे-होप भी अपनी स्किन को दिखाने को लेकर पहले काफी असहज महसूस करते थे, लेकिन उनकी लोलापालूजा (शिकागो का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल) की परफॉर्मेंस ने इसे गलत साबित किया। इतना ही नहीं, आर्मी में जाने से पहले भी अपने लाइव के दौरान वे कई बार शर्टलेस जा चुके हैं।

आपको किस मेंबर की शर्टलेस तस्वीर सबसे ज्यादा पसंद आई, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अब बीटीएस का चैप्टर-2 कैसा होगा, इसके बारे में कोई नहीं जानता, लेकिन हम तो कहेंगे कि जी बहलाने के लिए गालिब...ये ख्याल अच्छा है!

अगर आप बीटीएस के फैन हैं और यह लेख आपको पसंद आया, तो इसे लाइक और शेयर करें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: weverse and instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP