बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का नाम आते ही पहले के समय में ज्यादातर लोगों के मन में जो पहली इमेज बनती थी वो कुछ इस तरह से थी कि साड़ी, सूट या वेस्टर्न ऑउटफिट में एक खुबसूरत लड़की हीरो के साथ रोमांस फरमाती हुई, लेकिन अब ये इमेज बदल चुकी है। आजकल की बॉलीवुड एक्ट्रेससेस न सिर्फ पर्दे पर रोमांस करती नजर आती हैं बल्कि धुंआधार एक्शन्स से भी ऑडियंस के होश उड़ा देती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसी ही अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने फिल्मों और वेब सीरीज में अपने दमदार स्टंट्स से ये साबित कर दिखाया है कि वो बॉलीवुड हीरोज को बराबर की टक्कर दे सकती हैं।
अभी कुछ दिनों पहली ही आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर वाईआरएफ की फिल्म 'अल्फा' का एलान किया था। इन दिनों अलिया अपने इस नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आलिया इस फिल्म में एक सुपर-एजेंट का किरदार निभा रही हैं जो एक्शन सीक्वेंस से भरपूर होगा।
यह भी पढ़ें: कैंसर होने के कारण हिना खान के हाथ से निकली फिल्म, एक्ट्रेस को करना पड़ा रिप्लेसमेंट का सामना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल रोहित शेट्टी की ब्लॉकबस्टर रह चुकी फिल्म सिंघम का पार्ट 3 आ रहा है। माना जा रहा है कि 'सिंघम अगेन' की शूटिंग इस साल पूरी हो जाएगी, इस फिल्म में करीना और दीपिका दोनों ही मेन लीड में होंगी और खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगी।
इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ' द ब्लफ' सुर्ख़ियों में बनी हुई है। इस फिल्म को लेकर ये चर्चा है कि इस मूवी में प्रियंका का अनएक्सपेक्टेड एक्शन देखने को मिलेगा। प्रियंका ने इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें एक्शन करते समय उन्हें कई खरोचें भी आई थीं।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें: बिग बॉस OTT 3 में इन कंटेस्टेंट के सबसे ज्यादा हैं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स
दिशा पाटनी को उनके ग्लैमर के लिए जाना जाता है, लेकिन फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिशा ने अपने धांसू एक्शन से लोगों को अपना कायल बना लिया है। इससे पहले भी कुछ फिल्मों में दिशा हल्का-फुल्का एक्शन करती दिख चुकी हैं, लेकिन इस फिल्म में वह और भी निखर कर आई हैं।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image credit: herzindagi, imbd
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।