बॉलीवुड में नेपोटिज्म के बारे में तो आपने सुना ही होगा। खैर यह काफी हद तक सच भी है। कई सेलेब्स ने इस पर अपनी राय रखी हैं। हालांकि अब ऋचा चड्ढा ने बीते दिन एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि वह भी सेट पर भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं। इतना ही नहीं, कई अन्य सेलेब्स भी सेट पर भेदभाव का शिकार हो चुके हैं।
ऋचा चड्ढा
View this post on Instagram
ऋचा चड्ढा ने दिए गए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि- मेरे साथ कई बार ऐसी चीजें हो चुकी है। खैर जब मैं ओए लकी, लकी ओए की शूटिंग कर रही थी तो एक किसी बड़े स्टार की वैनिटी थी। वह स्टार उस दिन लेट आने वाले थे, ऐसे में मुझे बोला गया था कि मैं वहां तैयार हो गई। लेकिन जैसे में वैनिटी से निकली मैंने जिन सामानों का इस्तेमाल किया था वह सभी कुछ फेंक दिया गया। वह सामान मेरा नहीं बल्कि कंपनी का था। जिसके बाद मेकअप का काफी सामान खराब भी हो गया था।
श्वेता त्रिपाठी
सेट पर हुए भेदभाव को लेकर छलका श्वेता त्रिपाठी ने कहा था कि- मेरे साथ कभी ऐसा नहीं हुआ लेकिन एक सेट पर ये हुआ था कि मेरा खाना आ जाता था, लेकिन मेरी टीम के जो मेकअप आर्टिस्ट है, उनका खाना नहीं आता था। इन चीजों के बारे में मुझे बाद में पता चला कि मेल एक्टर की टीम को कई बार खाना तक नहीं दिया जाता है। वह दिन भर भूखे रह जाते थे। यह मेरे लिए बेहद हैरान करने वाली बात थी।
इसे जरूर पढ़ें-एक्टिंग ही नहीं, इन कलाओं में भी माहिर हैं द केरल स्टोरी फेम अदा शर्मा
अदा शर्मा
अदा शर्मा ने भी लिंग के आधार पर होने वाले भेदभाव को लेकर खुलासा किया है। अदा शर्मा ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि लोग आज भी लिंग के आधार पर भेदभाव करते हैं। किसी भी लड़की को कास्ट करने से पहले उसे पहले सेट पर बुलाते है और फिर मेल एक्टर के मैनेजर को बुलाते है। ऐसे में मुझे कई बार सेट पर इस तरीकों के चीज से भेदभाव महसूस होता है। मैंने यह केवल बॉलीवुड के लिए नहीं बल्कि नॉर्थ और साउथ की फिल्में करने से पहले भी महसूस कर चुकी हूं।
इसे जरूर पढ़ें-'द केरल स्टोरी' की अदा शर्मा जीती हैं लग्जरी लाइफ, जानें उनके बारे में कुछ खास बातें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों