Kriti Kharbanda:अभिनेत्री कृति खरबंदा बॉलीवुड का जाना माना नाम है। उन्होंने बहुत ही कम वक्त में अपनी पहचान एक बेहतरीन अदाकारा के तौर पर स्थापित की है। कृति ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी और आज उनके नाम कई हिट फिल्में दर्ज हैं। एक्ट्रेस हमेशा ही अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है। पिछले कुछ दिनों से कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट की शादी का बज बना हुआ है। फैंस भी एक्ट्रेस से जुड़ी हर अपडेट जानना चाहते हैं। ऐसे में आज हम जानेंगी कि आपकी पसंदीदा अभिनेत्री कितनी पढ़ी लिखी हैं।
जानिए कितनी पढ़ी-लिखी हैं कृति खरबंदा (kriti kharbanda education)
View this post on Instagram
कृति खरबंदा एक पंजाबी परिवार से बिलॉन्ग करती हैं। उनका जन्म 29 अक्टूबर 1990 को दिल्ली की सरजमीं पर हुआ था। कृति खरबंदा की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में ही हुई । दसवीं की पढ़ाई करने के बाद कृति का पूरा परिवार बेंगलुरु शिफ्ट हो गया, उसके बाद कृति की आगे की पढ़ाई बेंगलुरु में ही हुई। कृति ने श्री भगवान महावीर कॉलेज से कॉमर्स में ग्रेजुएट किया। वहीं उन्होंने ने ज्वेलरी डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया है। बता दें कि पढ़ाई के साथ-साथ कृति मॉडलिंग भी करती थीं। इस दौरान उन्होंने कई विज्ञापनों में भी काम करती थीं। (कृति खरबंदा इंगेजमेंट)
ऐसा रहा कृति खरबंदा का करियर
View this post on Instagram
कृति खरबंदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तमिल फिल्म में बोनी से की थी। फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। इसके बाद कृति ने कन्नड़ फिल्मों से डेब्यू किया। वहीं कृति का बॉलीवुड का सफर काफी अच्छा रहा है। कृति ने इमरान हाशमी के फिल्म राज रिबूट से बॉलीवुड रिव्यू किया था। इसके बाद वह गेस्ट इन लंदन, शादी में जरूर आना, वीरे की वेडिंग, यमला पगला दीवाना फिर से, हाउसफुल 4, पागलपंती जैसे फिल्मों में काम करके अपने अभिनय से दर्शकों को इंप्रेस किया है। ( कृति खरबंदा की बेहतरीन फिल्में)
यह भी पढ़ें-माधुरी दीक्षित की ये धमाकेदार फिल्में आज भी देखना पसंद करते हैं लोग
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
image credit- kriti kharbanda Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों