बॉलीवुड इंडस्ट्री में साइकोलॉजिकल फिल्मों की बात आती है, तो गोविंदा से लेकर सनी देओल, विद्या बालन तक की कई फिल्मों की लिस्ट सामने आती है। 90 के दशक में साइकोलॉजिकल फिल्मों का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। मेकर्स ने न सिर्फ एक्शन फिल्मों पर काम किया बल्कि साइकोलॉजिकल बेस्ट कहानियों पर भी ध्यान दिया। इन दिनों बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक्शन और सस्पेंस से भरी फिल्में देखने को मिलती हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों के होश उड़ा दिए थे।
साल 1997 में आई 'गुप्त' फिल्म, जो एक्ट्रेस के दम पर बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। इस फिल्म ने सनी देओल, शाहरुख खान, अजय देवगन ही नहीं बल्कि गोविंदा के भी पसीने छुड़ा दिए थे। 'गुप्त' फिल्म का डायलॉग "एक वक्त पर मैं सिर्फ एक काम करता हूं... जब पीता हूं तो खूब पीता हूं और जब ड्यूटी करता हूं.." शायद ही किसी को याद न हो। इस फिल्म में एक नहीं बल्कि तीन सितारों ने काम किया था।
'बॉर्डर', 'इश्क', 'दिल तो पागल है' जैसी फिल्मों को दिया था टक्कर
साल 1997 में सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर', शाहरुख खान की 'दिल तो पागल है', अजय देवगन की 'इश्क', गोविंदा की फिल्म 'हीरो नं-1' जैसी कई बड़ी फिल्में एक साथ बड़े पर्दे पर रिलीज हुईं। इतना ही नहीं बल्कि ये फिल्में हाई ग्रोसिंग फिल्मों की लिस्ट में शामिल रहीं। लेकिन इसके बाद जो फिल्म रिलीज हुई उसने सभी के होश उड़ा दिए।
इसे भी पढ़ें-फेवरेट फूड से लेकर किताबें पढ़ने तक, जानिए काजोल की लाइफ से जुड़ी ये दिलचस्प बातें
'गुप्त' फिल्म ने उड़ाए थे सभी के होश
साल 1997 में रिलीज हुई साइकोलॉजिकल फिल्म गुप्त ने बड़े पर्दे पर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई की थी। इस फिल्म में बॉबी देओल, मनीषा कोइराला और काजोल लीड रोल में नजर आए। आपको बता दें कि काजोल ने इस फिल्म में जिस रोल को प्ले किया है। उस रोल को मेकर्स मनीषा कोइराला से प्ले करवाना चाहते थे। इसके बाद इस रोल के लिए रवीना टंडन को अप्रोच किया गया। उन्होंने इस फिल्म के लिए साइन कर दिया था। लेकिन निजी कारणों की वजह से उन्होंने फिल्म नहीं की।
रवीना टंडन के मना करने के बाद काजोल ने इस रोल को प्ले किया था। काजोल ने इस फिल्म में निगेटिव रोल प्ले किया था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट विलेन का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।
अंग्रेजी नॉवेल पर आधारित है 'गुप्त' फिल्म
साल 1966 में आई अंग्रेजी नोवल GOOD CHILDREN DON'T KILL जिसके राइटर लुइस थॉमस पर आधारित फिल्म थी। इस फिल्म के मेन लीड रोल बॉबी देओल की जगह पहले अक्षय कुमार और सनी देओल को अप्रोच किया गया था। इस फिल्म में बॉबी देओल, काजोल, मनीषा कोइराला के अलावा प्रेम चोपड़ा, परेश रावल, ओम पुरी, दिलीप ताहिल और राज मुराद जैसे सितारे ने भी काम किया था।
इसे भी पढ़ें-जानिए आखिर क्यों काजोल ने कभी नहीं किया गोविंदा के साथ काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit-IMDB, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों