herzindagi
know why kajol and govinda never worked together in any film

जानिए आखिर क्यों काजोल ने कभी नहीं किया गोविंदा के साथ काम

काजोल ने कई फिल्मों में अलग-अलग एक्टर्स के साथ किया है, लेकिन काजोल ने बॉलीवुड के फेमस स्टार गोविंदा के साथ फिल्म नहीं की है। इसके पीछे का कारण काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।
Editorial
Updated:- 2023-08-01, 09:42 IST

गोविंदा 90 के दशक के सुपरस्टार हैं और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है लेकिन उनकी कोई भी फिल्म एक्ट्रेस काजोल के साथ नहीं है। वहीं, काजोल एक से बढ़कर एक रोल करती हैं और लोगों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आती हैं लेकिन आखिर क्यों गोविंदा और काजोल ने एक साथ काम नहीं किया? चलिए हम आपको बताते हैं।

काजोल ने क्यों नहीं की गोविंदा के साथ फिल्म?

why kajol and govinda never worked together in a film

काजोल ने बॉलीवुड लाइफ को इंटरव्यू में बताया, 'हम लोगों ने 'जंगली' नाम की एक फिल्म शुरू की थी, जिसे डायरेक्टर राहुल रवैल बनाने वाले थे। इस फिल्म के लिए फोटोशूट भी किया गया था, लेकिन फिल्म शुरू होने से पहले ही बंद हो गई। मैं यह मानती हूं कि गोविंदा बहुत शानदार एक्टर हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में की हैं। हमारी फिल्म से पहले बस एक फोटोशूट हुआ था, लेकिन इस फिल्म की एक भी दिन शूटिंग नहीं हुई।' इसके बाद काजोल से पूछा गया कि क्या वो भविष्य में गोविंदा के साथ काम करेंगी? इसका काजोल ने जवाब दिया, 'फ्यूचर का तो पता नहीं, लेकिन गोविंदा हैं कमाल के एक्टर। अगर कुछ अच्छा होता है तो हम जरूर साथ काम करेंगे।'

इसे जरूर पढ़ें:काजोल नहीं 'मर्सिडीज' होता एक्ट्रेस का नाम, जानें अभिनेत्री से जुड़े किस्से

काजोल और शाहरुख खान की जोड़ी फैंस को है बहुत पसंद

बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ी में से एक शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी भी है। इस जोड़ी को 90 के दशक में काफी पसंद किया जाता था और अभी भी फैंस इस जोड़ी को बहुत शानदार मानते हैं। उनकी फिल्मों को ना सिर्फ उनकी जोड़ी के लिए पसंद किया जाता है बल्कि उनकी फिल्में सुपरहिट रही है। अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी फिल्म 'बाजीगर' सुपरहिट थी। भले ही फिल्म में शाहरुख खान का निगेटिव रोल था, लेकिन दोनों ही स्टार्स का किरदार को काफी पसंद भी किया गया। यह शाहरुख और काजोल की पहली फिल्म थी जो सुपरहिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्में एक साथ की और वह हिट भी हुई।

इसे जरूर पढ़ें:जनरेशन गैप पर ये है कहना है काजोल का - मेरी मां ने मुझे बहुत छूट दी थी, मुझमें इतनी हिम्मत नहीं है

गोविंदा की ये फिल्में हुई थी सुपरहिट

फिल्म 'कुली नं. 1' गोविन्दा की सबसे अच्छी फिल्मों में से एक मानी जाती है। डेविड धवन द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी फिल्म में गोविंदा, करिश्मा कपूर, कादर खान, सदाशिव अमरापुरकर और शक्ति कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई हैं। इसके अलावा फिल्म 'राजा बाबू' को गोविंदा की सबसे अच्छी माना जाता है। फिल्म 'साजन चले ससुराल' भी लोगों को बहुत पसंद आई थी और यह फिल्म डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी।

यह विडियो भी देखें

आपको गोविंदा और काजोल के बारे में यह जानकारी कैसी लगी की हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

 

image credit - instagram 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।