बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद अपने अनोखे अंदाज को लेकर काफी चर्चा में बनी रहती है। जब से बिग बॉस 19 की शुरुआत हुई है टीवी, ओटीटी से लेकर हर शख्स की जुबां पर इनका नाम सुनने को मिलता है, लेकिन क्या आप जानती हैं बिग बॉस 19 से पहले कुनिका सदानंद सिल्वर स्क्रीन पर भी अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बना चुकी है। अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए खास हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको बताएंगे, कि कनिका सदानंद ने बिग बॉस में आने से पहले किन मूवीज में अपनी एक्टिंग से सभी को खुश किया है।
कुनिका सदानंद बिग बॉस 19 की ऐसी कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने कई बॉलीवुड मूवीज में अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को खुश किया है। फिल्म 'हम साथ साथ है' में उन्होंने तीन तितलियां में सबसे बड़ी बहन का किरदार निभाया था। यह किरदार न सिर्फ उस समय में लोगों को पसंद आया था, बल्कि आज भी अगर आप हम साथ-साथ है फिल्म देखते हैं, तो उनका किरदार आपको पसंद आ सकता है।
यही नहीं सन 1992 में कुनिका ने फिल्म बेटा में भी अपनी धमाकेदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। बेटा फिल्म में उन्होंने कुनिका नाम की दोस्त का रोल अदा किया था, जिसे काफी दर्शकों ने खूब प्यार भी दिया था।
यह विडियो भी देखें
इसके अलावा 1992 में रिलीज हुई फिल्म खिलाड़ी, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में थे, तो वही इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में उन्होंने जूली का रोल अदा किया था। इस फिल्म में भी कुनिका सदानंद ने भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था। उनकी एक्टिंग के चर्चे उस समय हर शख्स की जुबान पर थे।
कुनिका ने न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में बल्कि टीवी शोज में भी अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत है। बता दे कि उन्होंने दूरदर्शन धारावाहिक टीवी शो स्वाभिमान में 18 साल की मां का किरदार निभाया है। इसके अलावा कुनिका ने डॉलर बहू, आशीर्वाद, सीआईडी, प्यार का दर्द है, ससुराल सिमर का, अकबर बीरबल, मीठा-मीठा प्यारा प्यारा जैसे कई शो में काम किया है और अब वर्तमान में बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट बनकर घर में आई है।
यह भी पढ़ें: हॉरर नहीं, लेकिन दिमाग से खेलने वाली हैं ये 4 वेब सीरीज, जिन्हें देख कर उड़ जाएगी नींद!
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।