Bigg Boss 18 Winner Karan Veer Mehra: बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने अपनी जीत के बाद से ही कई इंटरव्यू दिए हैं। एक्टर ने अपनी लाइफ को लेकर इस दौरान कई खुलासे भी किए। बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने अपने बचपन में कई परेशानियों का सामना किया है। उन्होंने हाल ही में अपनी बीमारी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि बचपन में उन्हें डिस्लेक्सिक नाम की बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्हें पढ़ाई-लिखाई करने में बहुत दिक्कत आती थी। आइए जानें, करण वीर मेहरा को कौन-सी बीमारी थी?
डिस्लेक्सिया का शिकार थे करण वीर
View this post on Instagram
बिग बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा हाल ही में फराह खान के यूट्यूब चैनल पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। उन्होंने अपने बचपन की मेडिकल कंडीशन पर बात की। करण वीर ने बताया, "मुझे बचपन से ही डिस्लेक्सिया है। मेरी स्कूल लाइफ बहुत ही मुश्किलों में बीती है। बचपन में मेरे पेरेंट्स को भी इस बारें में कुछ भी ठीक से नहीं पता था।"
पढ़ने वाले कामों से बचते थे करण
बिग-बॉस 18 विनर करण वीर मेहरा ने फराह खान के चैनल पर यह भी बताया कि इसी वजह से बिग-बॉस हाउस में वह पढ़ने-लिखने वाले कामों से बचा करते थे। उन्होंने बताया, "इसी वजह से मैं किताबें भी नहीं पढ़ता।" करण वीर ने इस बारे में ज्यादा बात करने से इंकार कर दिया था। आपको बता दें कि आमिर खान की हिट फिल्म तारे जमीन पर इसी बीमारी पर आधारित है।
घर वालों ने भेज दिया था हॉस्टल
View this post on Instagram
करण वीर ने बातचीत में आगे बताया कि वे पार्शियल डिस्लेक्सिया से जूझ रहे थे। उनकी मां ने इसी वजह से उन्हें हॉस्टल भेज दिया था। उन्हें स्कूल में भी मार खानी पड़ती थी क्योंकि वे पढ़ाई-लिखाई में काफी कमजोर थे। एक्टर ने आगे कहा, "मैंने बचपन में मां को बहुत तंग किया है। कुछ बच्चे होते हैं ना, जिन्हें स्कूल से निकाल दिया जाता है। मैं भी उन्हीं में से एक हूं। मुझे भी बहुत बुरी तरह से स्कूल से निकाल दिया गया था। मैं शरारत में नंबर वन था। फोन तो था नहीं, तो मेरी मां को मेरे बारे में कुछ पता ही नहीं होता था। वह बहुत परेशान रहती थी। टीचर भी मुझे स्केल से मारते थे।"
यह भी देखें- Bigg Boss 18 Winner करणवीर मेहरा की एक्स वाइफ Nidhi Seth ने रचाई शादी, देखें खूबसूरत तस्वीरें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों