अरबाज खान ने कंफर्म की पत्नी शूरा की प्रेगनेंसी, 57 साल की उम्र में दोबारा बनने जा रहे हैं पिता

अरबाज खान ने अपनी पत्नी शूरा खान की प्रेगनेंसी को लेकर चल रही खबरों पर मोहर लगा दी है। 57 साल की उम्र में एक्टर दोबारा से पापा बनने जा रहे हैं। अरबाज ने न्यूज को कंफर्म करते हुए यह भी बताया कि वह इस समय कैसा महसूस कर रहे हैं।
Arbaz Khan Shura Khan wedding

पिछले काफी लंबे समय से सलमान के भाई अरबाज खान की पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें सामने आ रही थी। पब्लिक आउटिंग के दौरान एक्टर की पत्नी के बेबी बंप को लेकर फैंस इस बात का कयास लगा रहे थे। अभिनेता अरबाज खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी को लेकर पुष्टि की है। साथ ही वह इस समय कैसे महसूस कर रहे हैं, इसके बारे में भी बताया। बता दें कि अरबाज खान 57 साल की उम्र में दोबारा से पिता बनने वाले हैं। अरबाज खान पहले से ही अरहान खान के पिता हैं।

शूरा की प्रेग्नेंसी को लेकर अरबाज खान शेयर की अपनी फीलिंग्स

शूरा की प्रेग्नेंसी को कंफर्म करते हुए अरबाज ने कहा, "हां, ऐसा है। मैं इस बात से इनकार नहीं कर रहा हूं क्योंकि अभी यह कुछ ऐसा है जो सबके सामने है, मेरे परिवार को इसके बारे में पता है। लोगों को इसके बारे में पता चल गया है और यह ठीक है। यह हम दोनों के जीवन का बेहद ही खास पल है। हम दोनों खुश और एक्साइटेट हैं। हम अपने जीवन में इस नए जीवन का स्वागत करने जा रहे हैं।" दोबारा पिता बनने के बारे में बात करते हुए अरबाज ने कहा, "हर कोई नर्वस होता है। कोई भी व्यक्ति नर्वस महसूस कर सकता है; मैं भी कुछ समय बाद पिता बनने जा रहा हूं। यह मेरे लिए फिर से एक नया एहसास है। मैं उत्साहित हूं। मैं खुश हूं और आगे की ओर देख रहा हूं। यह मुझे खुशी या जिम्मेदारी का एक नया एहसास दे रहा है। मुझे यह पसंद आ रहा है।"

अरबाज खान और शूरा खान की शादी

View this post on Instagram

A post shared by sshura Khan (@sshurakhan)

अरबाज और शूरा ने 24 दिसंबर 2023 को मुंबई में अभिनेता की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर एक निजी निकाह समारोह में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की। समारोह के बाद, अरबाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके खबर की घोषणा की और लिखा, "अपने प्रियजनों की मौजूदगी में, मैं और मेरा परिवार इस दिन से प्यार और साथ की जिंदगी की शुरुआत करते हैं। हमारे खास दिन पर आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की जरूरत है!" उन्हें बता दें कि अरबाज की शादी पहले मलाइका अरोड़ा से हुई थी। यह जोड़ा 2016 में अलग हो गया और 2017 में आधिकारिक रूप से तलाक हो गया। उनका एक बेटा अरहान खान है।

अरबाज खान का करियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर हीरो अपनी एक्टिंग का जादू दिखाने वाले एक्टर अरबाज खान वर्तमान में फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1996 में फिल्म "दरार" से की थी। उन्होंने कई फिल्मों "प्यार किया तो डरना क्या," "हेलो ब्रदर" और "मैंने प्यार क्यों किया" में काम किया है। वहीं अरबाज खान ने अपने खुद के प्रोडक्शन हाउस, अरबाज खान प्रोडक्शंस के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया है। साल 2010 में, उन्होंने अपने भाई सलमान खान के साथ "दबंग" फिल्म बनाई थी।

इसे भी पढ़ें-Deepika Padukone और Sandeep Reddy Vanga की कंट्रोवर्सी के बीच जानिए किन-किन सेलेब्स और डायरेक्टर-प्रोड्यूसरों की हो चुकी है तू-तू-मैं-मैं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP