Celebrity MasterChef Winner: टेलीविजन जगत के जाने-माने कलाकार गौरव खन्ना इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि वह कुकिंग शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में नजर आ रहे हैं। वह सीरियल 'अनुपमा', ये प्यार न होगा कम और तेरे बिन जैसे तमाम शो में अपनी एक्टिंग जादू दिखा चुके हैं। हालांकि, उन्हें असल पहचान स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' से मिला। अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के दिलों पर राज करने वाले गौरव खन्ना आज करोड़ों के मालिक हैं। गौरव खन्ना की कमाई और लाइफस्टाइल इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। अगर बात करें उनकी नेटवर्थ की तो वह किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अगर आप भी अनुज यानी गौरव खन्ना के फैन हैं और उनकी कमाई के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक्टर की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं।
गौरव खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के शो में छोटे-छोटे किरदार को निभाते हुए की थी। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी अनुपमा शो में अनुज कपाड़िया के किरदार से मिली। इस शो में उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा और उन्हें असली नाम नहीं बल्कि उनके कैरेक्टर से पहचान मिली। 'अनुपमा' शो में रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना की ऑफ स्क्रीन केमेस्ट्री ने लोगों को खूब पसंद आया था। इस शो की सफलता के बाद एक्टर के करियर को भी नया आयाम मिला और वह वर्तमान में सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में बतौर कंटेस्टेंट प्ले कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- 'अनुपमा' सीरियल में रुपाली गांगुली से पहले इस भोजपुरी स्टार को लीड एक्ट्रेस बनने का मिला था ऑफर
एक्टिंग फील्ड में खत्म रखने से पहले गौरव खन्ना आईटी सेक्टर में मार्केटिंग मैनेजर की पोस्ट पर काम करते थे। लेकिन, उन्होंने कुछ समय के बाद अपने करियर को टेलीविजन की तरफ मोड़ दिया है। टीवी शो में कदम रखने के साथ उन्होंने कयामत, सिद्धांत और कुमकुम जैसे शोज में नजर आए थे। हालांकि, इन सीरियल्स में उन्हें मेन लीड रोल नहीं मिला था।
यह विडियो भी देखें
गौरव न केवल एक्टिंग बल्कि कुकिंग स्किल्स में भी माहिर हैं। इन दिनों वह सेलिब्रेटी मास्टरशेफ में अपनी कुकिंग स्किल्स का जादू दिखा रहे हैं। कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि वह सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का खिताब अपने नाम करके विनर बन चुके हैं और इसके साथ ही सेलिब्रिटी मास्टरशेफ भी बन गए हैं।
अभिनेता गौरव खन्ना के पास एमबीए की डिग्री है। शो अनुपमा के लिए गौरव को हर हफ़्ते करीब 2.5 लाख रुपये मिलते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गौरव खन्ना की नेट वर्थ लगभग 79 करोड़ रुपये बताई जाती है। खबरों के अनुसार, वे एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं। उनकी लाइफस्टाइल बेहद ही आलीशान है। गौरव के पास 60 लाख रुपये की ऑडी ए6 कार और 1.90 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।
इसे भी पढ़ें- अनुपमा सीरियल में अनपढ़ बनी Rupali Ganguly जानिए कहां तक हैं पढ़ी-लिखी?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।