Amitabh Bachchan Kaun Bangega Crorepati 16: इन दिनों बिग-बी अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 16 होस्ट कर रहे हैं। इस शो के दौरान अक्सर अमिताभ अपने जीवन और मैरिड लाइफ से जुड़े किस्से शेयर करते रहते हैं। महानायक 82 साल के हो चुके हैं और आज भी उसी जज्बे से काम कर रहे हैं।
अपने इसी अंदाज से वो फैंस को इंस्पायर करते हैं। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ने हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर अपनी पत्नी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी को 50 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी आज भी उन्हें जया से बहुत डर लगता है।
अमिताभ करते हैं दिखावा
कौन बनेगा करोड़पति 16 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बताते हैं कि जब भी उनके घर में कोई मेहमान आता है और उससे जया को अकेले में बात करनी होती है, तो वो बंगाली में बातें करने लगती हैं। अमिताभ ने बताया, "जब भी हमारे यहां कोई मेहमान आता है और जया को उनसे अकेले बात करनी होती है, तो वो बंगाली में बात करना शुरू कर देती हैं। मैं ऐसा दिखावा करता हूं कि मुझे सब समझ में आ रहा है। हालांकि मुझे एक शब्द भी समझ नहीं आता।"
जया बच्चन से खौफ खाते हैं बिग-बी
अमिताभ ने जया बच्चन के खौफ के बारे में बताते हुए आगे कहा, "हाल ही में जया गोवा में एक शूट के लिए गई थीं। तभी मुझे उनका फोन आया। आमतौर पर हम मैसेज में ही बात करते हैं, लेकिन अचानक इनका फोन आया, तो मैं घबरा गया। जब भी मेरी पत्नी मुझे फोन करती है, मैं घबरा जाता हूं। ना जाने क्या होने वाला है अब।"
जया की हर बात में हांमी भरते हैं अमिताभ
केबीसी की हाल के एपिसोड में अमिताभ के सामने कोलकाता, पश्चिम बंगाल से सौरव चौधरी बैठे थे। तभी अमिताभ ने बंगाली से जुड़ा अपना एक किस्सा सुनाया।
अमिताभ ने आगे कहा, "जया जी का फोन आया, तो मैंने भी हिचकिचाते हुए कॉल उठा लिया। इधर से जया जी बंगाली बोलने लगी। मुझे तो उनका बोला एक शब्द भी समझ नहीं आया, लेकिन इसके बाद भी मैं हां हां करता रहा। हालांकि, बाद में मैंने उन्हें बताया कि मुझे कुछ भी समझ नहीं आया। मुझे कई बार ऐसी भी चीजें करनी पड़ जाती हैं।"
यह भी देखें- अमिताभ बच्चन ने शादी के लिए जया के सामने रखी थी बड़ी शर्त
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों