एक्टर सनी देओल जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जाने जाते हैं और अभी तक उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। वहीं इन हिट फिल्मों में काम करके एक्टर जहां सुपरस्टार बने तो वहीं अपने सफल करीयर के दौरान एक्टर ने एक गलती की थी और इस गलती की वजह से अक्षय कुमार की किस्मत चमक गई। इस आर्टिकल में हम आपको उसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे सनी देओल की वजह से अक्षय कुमार की किस्मत चमकी थी।
सनी देओल ने बनाया बहाना
अक्षय कुमार की किस्मत चमकने का किस्सा फिल्म जानवर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक फिल्म बनाई थी और इस फिल्म का जानवर था जिसमें अक्षय कुमार ने काम किया पर ये फिल्म पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने बताया कि उनकी फिल्म जानवर के लिए एक्टर अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे वो इस फिल्म में सनी देओल को लेना चाहते थे। वहीं फिल्मेकर ने ये भी बताया कि उन्होने अक्षय के हिसाब से नहीं बल्कि सनी देओल के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी साथ वो इस फिल्म में सनी देओल के साथ जूही चावला को कास्ट करना चाहते थे।
वहीं जब उन्होंने सनी को इस फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया गया तब उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि कहानी को थोड़ा चेंज कर लो साथ ही ये भी कहा कि आपको इस फिल्म की कहानी में थोड़ा और काम करना चाहिए और इस तरह उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी।
इस तरह अक्षय की मिली फिल्म
इस फिल्म की कहानी काफी अच्छी थी और सुनील दर्शन ये सोच लिया था अगर वो किसी फ्लॉप एक्टर को भी इस फिल्म में काम करने का मौका देते हैं तो भी ये फिल्म हिट होगी। वहीं इस बीच सुनील दर्शन की मुलाकात अक्षय कुमार से हुई जिन पर फ्लॉप का टैग लगा हुआ था क्योंकि उनकी 13-14 फिल्में फ्लॉप हो गयी। वहीं इस बीच फिल्मकार ने अक्षय के साथ ये फिल्म साइन कर ली और ये फिल्म हित साबित हुई साथ ही इस फिल्म ने अच्छी कमी भी की।
इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के इन कलाकारों को नेगेटिव रोल की वजह से मिली थी पहचान
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit - Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों