जानिए कैसे सनी देओल की वजह से चमक गई अक्षय कुमार की किस्मत

इया आर्टिकल में हम आपको उस किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जब सनी देओल की वजह से अक्षय क्षय कुमार की किस्मत चमक गयी।

akshay kumar became a star after sunny deol rejected Jaanwar film

एक्टर सनी देओल जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के जाने जाते हैं और अभी तक उन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी हैं। वहीं इन हिट फिल्मों में काम करके एक्टर जहां सुपरस्टार बने तो वहीं अपने सफल करीयर के दौरान एक्टर ने एक गलती की थी और इस गलती की वजह से अक्षय कुमार की किस्मत चमक गई। इस आर्टिकल में हम आपको उसी किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि आखिर कैसे सनी देओल की वजह से अक्षय कुमार की किस्मत चमकी थी।

सनी देओल ने बनाया बहाना

अक्षय कुमार की किस्मत चमकने का किस्सा फिल्म जानवर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने एक फिल्म बनाई थी और इस फिल्म का जानवर था जिसमें अक्षय कुमार ने काम किया पर ये फिल्म पहले सनी देओल को ऑफर हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्ममेकर सुनील दर्शन ने बताया कि उनकी फिल्म जानवर के लिए एक्टर अक्षय कुमार पहली पसंद नहीं थे वो इस फिल्म में सनी देओल को लेना चाहते थे। वहीं फिल्मेकर ने ये भी बताया कि उन्होने अक्षय के हिसाब से नहीं बल्कि सनी देओल के हिसाब से फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी साथ वो इस फिल्म में सनी देओल के साथ जूही चावला को कास्ट करना चाहते थे।

sunny devol and juhi chawla

वहीं जब उन्होंने सनी को इस फिल्म में काम करने के लिए अप्रोच किया गया तब उन्होंने इस फिल्म को लेकर कहा कि कहानी को थोड़ा चेंज कर लो साथ ही ये भी कहा कि आपको इस फिल्म की कहानी में थोड़ा और काम करना चाहिए और इस तरह उन्होंने ये फिल्म ठुकरा दी।

इस तरह अक्षय की मिली फिल्म

janwar movie akshay kumarइस फिल्म की कहानी काफी अच्छी थी और सुनील दर्शन ये सोच लिया था अगर वो किसी फ्लॉप एक्टर को भी इस फिल्म में काम करने का मौका देते हैं तो भी ये फिल्म हिट होगी। वहीं इस बीच सुनील दर्शन की मुलाकात अक्षय कुमार से हुई जिन पर फ्लॉप का टैग लगा हुआ था क्योंकि उनकी 13-14 फिल्में फ्लॉप हो गयी। वहीं इस बीच फिल्मकार ने अक्षय के साथ ये फिल्म साइन कर ली और ये फिल्म हित साबित हुई साथ ही इस फिल्म ने अच्छी कमी भी की।

इसे भी पढ़ें-बॉलीवुड के इन कलाकारों को नेगेटिव रोल की वजह से मिली थी पहचान

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image Credit - Social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP