कुछ समय पहले रिलीज हुई गदर 2 ने कमाई के मामले में गदर ही मचा दिया। इस फिल्म में एक बार फिर से सनी देओल और अमीषा पटेल की केमिस्ट्री को बेहद पसंद किया गया। हालांकि, गदर के अलावा घायल भी एक ऐसी फिल्म है, जिसके डायलॉग्स लोग आज भी याद करते हैं। इस फिल्म में सनी देओल के दमदार अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, सनी देओल ने इस फिल्म में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की थी, बल्कि वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी थे। बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फिल्म थी।
यूं तो उस समय सनी देओल ने प्रोड्यूसर बनने के बारे में कुछ सोचा नहीं था, लेकिन इस फिल्म ने ही उन्हें प्रोड्यूसर बना दिया। तो चलिए आज इस लेख में हम जानेंगे कि ऐसा क्या हुआ, जिसकी वजह से सनी देओल को सिर्फ एक्टिंग ही नहीं करनी पड़ी, बल्कि वे इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी बन गए-
कई प्रोड्यूसर ने खींच लिए थे हाथ
View this post on Instagram
सनी देओल घायल फिल्म को बनाना चाहते थे, लेकिन उस दौरान कोई भी प्रोड्यूसर इस फिल्म में पैसा लगाने के लिए दिलचस्पी नहीं ले रहा था। सनी देओल इस फिल्म की कहानी लेकर कई प्रोड्यूसर के पास गए थे। हालांकि, सभी को यह लगा था कि कहानी में कोई दम नहीं है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर जाएगी। इसलिए, कोई भी प्रोड्यूसर इस फिल्म में पैसा लगाने को तैयार नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें:बॉलीवुड की इन फिल्मों के जरिए दोहराया गया इतिहास
सनी देओल को मिली नसीहत
जहां एक ओर सनी देओल इस फिल्म की कहानी को परदे पर साकार होते हुए देखना चाहते थे, वहीं कई प्रोड्यूसर उन्हें नसीहत दे रहे थे। उनका कहना था कि यह फिल्म बिल्कुल भी नहीं चलेगी, इसलिए इस पर पैसा लगाना बेवकूफी है। यहां तक कि कुछ प्रोड्यूसर ने तो सनी देओल को भी यह सलाह दी थी कि वे इस फिल्म को बनाने का आइडिया ही छोड़ दें, अन्यथा उनका पैसा भी डूब जाएगा।
पिता को था विश्वास
View this post on Instagram
जहां एक ओर सभी प्रोड्यूसर्स को यह लग रहा था कि इस फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं है, वहीं सनी देओल के पिता धर्मेन्द्र को फिल्म की कहानी बेहद पसंद आई थी। उन्हें इस बात का पूरा विश्वास था कि लोग इस फिल्म को बेहद पसंद करेंगे। इसलिए, जब हर प्रोड्यूसर ने फिल्म में पैसा लगाने से मना कर दिया तो सनी देओल ने धर्मेन्द के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया। बतौर प्रोड्यूसर यह उनकी पहली फिल्म थी। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था।
1990 में हुई रिलीज
साल 1990 में रिलीज हुई इस एक्शन ड्रामा फिल्म को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सनी देओल के अलावा मीनाक्षी शेषाद्रि, राज बब्बर, अमरीश पुरी, मौसमी चटर्जी, ओम पुरी और शरत सक्सेना जैसे कई कलाकार नजर आए थे।
फिल्म ने ₹20 करोड़ की कमाई की और बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा इसे सुपरहिट घोषित किया गया था। यह उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी थी। घायल ने रिपीट रन में रिकॉर्ड बनाए थे।
नब्बे के दशक की कोई भी फिल्म रिपीट रन में इसके करीब भी नहीं थी। हिंदी सिनेमा के इतिहास में केवल शोले ने ही रिपीट रन में अधिक कारोबार किया है। इस फिल्म को 36वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में लगभग 8 नॉमिनेशन प्राप्त हुए और फिल्म ने उनमें से 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों