herzindagi
aishwarya rai savage reply to david letterman on global show

ऐश्वर्या राय से पूछा गया परिवार के साथ कैसे रह लेती हैं आप? जानिए क्या दिया एक्ट्रेस ने जवाब

परिवार के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बांडिंग हमेशा अच्छी रही है। ऐश्वर्या राय से इंटरव्यू में जब यह पूछा गया कि आप अपने परिवार के साथ क्यों रहती हैं, तो उनके जवाब को सुनकर सभी ने उनकी तारीफ की। 
Editorial
Updated:- 2023-07-10, 12:00 IST

ऐश्वर्या राय हमेशा अपने विचारों को स्पष्ट रूप से मीडिया के सामने प्रस्तुत करती हैं। ऐश्वर्या शादी के बाद अपने ससुर अमिताभ बच्चन और सास जया बच्चन के साथ रहती हैं। परिवार के लोगों के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय की बांडिंग हमेशा अच्छी देखने को मिलती रहती है। ऐश्वर्या राय से एक इंटरनेशनल सो में जब यह पूछा गया कि एक छत नीचे आप अपने परिवार के साथ क्यों रहती हैं, तो उनके जवाब को सुनकर सभी ने उनकी तारीफ की। 

ऐश्वर्या राय ने दिया यह जवाब 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

ऐश्वर्या ने विदेशों में कई बार अपने देश का मान बढ़ाया है। यह तो आप जानती ही होंगी कि ऐश्वर्या की पहचान ग्लोबल स्तर पर है। कुछ सालों पहले ऐश्वर्या राय ने डेविड लेटरमैन को इंटरनेशनल शो पर इंटरव्यू दिया था और डेविड लेटरमैन के प्रश्न का एक्ट्रेस ने ऐसा जवाब दिया जो काबिले तारीफ है। डेविड लेटरमैन ने इंडियन फैमिली सेटअप को लेकर सवाल पूछा था। वेस्टर्न कंट्रीज के लिए ज्वाइंट फैमिली का कॉन्सेप्ट समझ पाना बेहद मुश्किल है, क्योंकि वहां एकल परिवार का कल्चर है। वहीं भारत में लोग आज भी ज्वाइंट फैमिली में रहना पसंद करते हैं और खुश भी रहते हैं। 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

लेटरमैन ने इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या राय से पूछा, ''क्या आप अपने माता-पिता के साथ रहती हैं, क्या यह सच है? और, क्या भारत में बच्चों का अपने माता-पिता के साथ रहना आम बात है?" एक्ट्रेस ने इस प्रश्न का जवाब दिया और कहा, "अपने माता-पिता के साथ रहना ठीक है क्योंकि भारत में यह भी आम है कि हमें रात के खाने के लिए अपने माता-पिता के साथ अपॉइंटमेंट नहीं लेना पड़ता है।" इसे दर्शकों से सराहनीय प्रतिक्रिया भी मिली थी। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें:ऐश्वर्या की जिंदगी है आराध्या, देखिए दोनों की एक-दूसरे को किस करते हुए अभी तक की सबसे सुंदर तस्वीर

इस शो में भी ऐश्वर्या ने दिया था जवाब 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)

एक बार अभिषेक बच्चन के साथ ऐश्वर्या ओपरा के शो में पहुंची थीं, तब होस्ट ने यह सवाल पूछा था कि शादी के बाद अभी भी वे कैसे अपने पेरेंट्स के साथ रह लेते हैं। होस्ट ने इस बात पर हैरानी जाहिर की थी, लेकिन ऐश्वर्या इतना सुनते ही हंस दी थीं। यह सुनकर अभिषेक बच्चन ने होस्ट से पूछा था 'क्या आप अपने परिवार के साथ रहती हैं?' जब होस्ट ने जवाब दिया 'ना' तब एक्टर ने कहा था कि 'आप ये कैसे कर लेती हैं?' अभिषेक और ऐश्वर्या ने होस्ट को जवाब दिया कि अपने माता-पिता के साथ रहना उनके लिए आम बात है। ऐश्वर्या ने यह भी कहा था कि अपने परिवार के साथ रहना उनके लिए सबसे ज्यादा प्राकृतिक और प्यारी चीज है। अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा था कि मां जया बच्चन का नियम है कि चाहे कोई कितना भी बिजी क्यों ना हो एक टाइम का भोजन हमें साथ में खाना है। यह सुनकर ओपरा ने उनके जवाब की फैसले की तारीफ की थी। 

आपको ऐश्वर्या राय का जवाब कैसा लगा हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- instagram 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।