image

Winter Makeup Rules: सर्दियों में क्यों काम नहीं आता है आपका समर मेकअप रूटीन? एक्सपर्ट से जानें टिप्स

सर्दियों के मौसम में आपकी त्वचा में कई तरह के बदलाव नजर आने लगते हैं जिसमें ड्राई स्किन की समस्या सबसे ज्यादा होती है। आइए जानें सर्दियों का मेकअप रूटीन गर्मी के मौसम से कैसे अलग होता है और किन टिप्स को फॉलो करना जरूरी है।
Editorial
Updated:- 2026-01-03, 10:00 IST

हर मौसम हमारी त्वचा पर अलग-अलग तरह से असर डालता है और ऐसा कहा जाता है कि सर्दी का मौसम स्किन के लिए सबसे ज्यादा बदलाव लेकर आता है। जो मेकअप और स्किन केयर रूटीन गर्मियों में त्वचा पर बेहतरीन तरीके से काम करता है, वही सर्दियों में फेल हो जाता है। अक्सर हम यही गलती करते हैं कि मौसम बदलने के बाद भी वही समर मेकअप रूटीन फॉलो करते रहते हैं, जिसका नतीजा होता है रूखी, पैची और बेजान दिखने वाली स्किन। यही नहीं आपका  मेकअप भी ठीक से सेट नहीं हो पाता है और आपका पूरा विंटर और पार्टी लुक खराब नजर आने लगता है। आप सभी के मन में एक सवाल जरूर आता होगा कि आखिर क्यों सर्दियों में आप समर मेकअप ट्रेंड को फॉलो नहीं कर पाती हैं। आइए Chanchal Kataria Founder of Muse Beauty India से जानें सर्दियों में स्किन केयर और मेकअप के तरीकों के बारे में।

सर्दियों में स्किन कैसे रिएक्ट करती है?

सर्दियों में ठंडी हवा और कम नमी आपकी त्वचा की नमी को तेजी से सोख लेती है। इससे स्किन टाइट, ड्राई और ज्यादा सेंसिटिव महसूस करने लगती है। यहां तक कि जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है, उन्हें भी नाक, होंठ और गालों के आस-पास ड्रायनेस का सामना करना पड़ता है। यह साफ संकेत है कि सर्दियों में स्किन को गर्मियों से बिल्कुल अलग देखभाल की जरूरत होती है।

skin care routine

सर्दियों में समर स्किन केयर रूटीन क्यों नहीं करता काम?

गर्मियों में स्किन केयर का फोकस ऑयल कंट्रोल पर होता है, क्योंकि गर्मी और उमस के कारण त्वचा ज्यादा सीबम प्रोड्यूस करती है। वहीं सर्दियों में वही ऑयल-कंट्रोल क्लींजर, टोनर और मैटीफाइंग प्रोडक्ट्स त्वचा की नेचुरल नमी को जरूरत से ज्यादा हटा देते हैं। इसका असर यह होता है कि आपकी स्किन डल दिखने लगती है और फाउंडेशन ड्राई पैचेज में चिपकने लगता है, जिससे मेकअप स्मूद नजर नहीं आता। समर मेकअप और स्किन केयर प्रोडक्ट्स आमतौर पर हल्के होते हैं जिससे गर्मी में स्किन फ्रेश महसूस करे। लेकिन सर्दियों में यही हल्के प्रोडक्ट्स पर्याप्त मॉइस्चर और प्रोटेक्शन नहीं दे पाते हैं। ऐसे में ठंडी हवा और लगातार इनडोर हीटिंग के कारण स्किन को डीप हाइड्रेशन की जरूरत होती है। अगर त्वचा को सही नमी न मिले, तो मेकअप न सिर्फ जल्दी खराब होता है बल्कि लंबे समय तक टिकता भी नहीं है।

यह भी पढ़ें- Winter Foundation Mistakes: सर्दियों में फाउंडेशन लगाते समय न करें ये 4 बड़ी गलतियां, मेकअप हो सकता है खराब

सर्दियों में मेकअप लगाने का सही तरीका

एक्सपर्ट बताते हैं कि आपको सर्दियों में मेकअप अप्लाई करने की तकनीक भी बदलनी चाहिए। इस मौसम में स्किन ज्यादा नाजुक होती है, इसलिए ज्यादा रगड़ने या जोर से ब्लेंड करने से रेडनेस और इरिटेशन हो सकता है। इस दौरान आओ मेकअप हल्के हाथ से लगाएं और धीरे-धीरे लेयर करें जिससे ड्राय एरिया उभरकर न दिखें। क्रीम-बेस्ड फाउंडेशन, ब्लश और हाइलाइटर सर्दियों में ज्यादा अच्छे रहते हैं, क्योंकि ये स्किन में आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं और ऊपर से पैची नहीं दिखते। कोशिश करें कि ऐसे ही मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल में लाएं।

यह भी पढ़ें- 2025 में लड़कियों का फेवरेट बना रेट्रो मेकअप लुक, आप भी कर सकती हैं ट्राई

how to apply makeup in winter

इनडोर हीटिंग का असर भी न करें नजरअंदाज

सर्दियों में सिर्फ बाहर की ठंडी हवा ही नहीं, बल्कि घर और ऑफिस की हीटिंग भी स्किन को ड्राई बना सकती है। हीटर हवा की नमी को कम कर देते हैं, जिससे स्किन दिनभर खिंची-खिंची महसूस करती है। इसका असर मेकअप पर भी पड़ता है, जो फाइन लाइन्स में बैठने लगता है या जल्दी टूट जाता है। इन बातों को ध्यान में रखकर आपके लिए  ऐसे प्रोडक्ट्स चुनना जरूरी है जो लंबे समय तक स्किन को हाइड्रेट रखें।

कुल मिलाकर, मौसम बदलने पर आपको अपने मेकअप रूटीन में बदलाव करना ही होगा। अगर आप सर्दियों में भी गर्मियों वाला रूटीन अपनाती हैं, तो आपका मेकअप जगह-जगह से खराब हो जाएगा और आपको असहज महसूस होगा, लेकिन अगर आप मौसम के हिसाब से थोड़ा बदलाव करें, तो सब कुछ बेहतर दिख सकता है। यह आपको आरामदायक भी लगेगा और लंबे समय तक टिका रहेगा। सर्दियों में रिच मॉइस्चराइजर, जेंटल क्लींजर, हाइड्रेटिंग प्राइमर और क्रीम-बेस्ड प्रोडक्ट्स अपनाने से लुक ज्यादा स्मूद और ग्लोइंग नजर आता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसे ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Images:  shutterstock.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।