Easy Makeup Tips: खूबसूरत दिखना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए ब्यूटी ट्रेंड को फॉलो भी करना पसंद करते हैं। वहीं बदलते ट्रेंड्स में भले ही कई चीजें बदलती नजर आ रही है, लेकिन कई बेसिक चीजें आज भी बिल्कुल वैसी ही रहती हैं।
आपने देखा होगा कि अक्सर मेकअप प्रोडक्ट्स को प्रोफेशनल आर्टिस्ट सीधे चेहरे पर नहीं अप्लाई करते हैं, बल्कि इसके लिए वे ब्रश या एप्लीकेटर की सहायता लेते हैं। क्या आप जानती हैं ऐसा क्यों किया जाता है?
अगर नहीं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कि किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को सीधे पर चेहरे क्यों नहीं लगाना चाहिए?
साथ ही बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ रोचक बातें।
मेकअप करते समय साफ-सुथरे प्रोडक्ट्स से लेकर टूल्स तक का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। इसलिए हम किसी भी मेकअप प्रोडक्ट को चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले हाइजीन का ख़ास ख्याल रखना चाहिए। बता दें कि अगर आप साफ-सुथरे टूल्स का इस्तेमाल नहीं करेंगी तो आपके चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : चेहरे पर हो रही है खारिश तो रात में करें ये काम
किसी भी प्रोडक्ट की कवरेज को धीरे-धीरे बिल्ड करना चाहिए ताकि प्रोडक्ट बर्बाद न हो और मेकअप ओवर न नजर आए। वहीं धीरे-धीरे कवरेज बिल्ड करने से गलती होने के मौके भी कम से कम रहेंगे और मेकअप की ब्लेंडिंग भी सही तरीके से हो पाएगी। (ओपन पोर्स के लिए क्या करें?)
यह विडियो भी देखें
कौन-सा मेकअप प्रोडक्ट कितना चाहिए? कई बार हम इस बात का अंदाजा ही नहीं लगा पाते हैं और इसी कारण हम स्पैचुला की मदद से मेकअप प्रोडक्ट को प्लेट में निकालकर धीरे-धीरे कम क्वांटिटी में लेकर ही चेहरे पर अप्लाई करते हैं।
इसे भी पढ़ें : इन मेकअप टिप्स की मदद से छिपाएं आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल्स
वहीं कई बार हम किसी भी लिक्विड या क्रीम प्रोडक्ट का परफेक्ट शेड पाने के लिए डार्क और लाइट कलर को मिक्स करते हैं और फिर ही उसे चेहरे पर अप्लाई करते हैं। इन्हें मिक्स करने के लिए इसे स्पैचुला की मदद से मेकअप प्लेट में निकालना चाहिए और फिर मिक्स करके चेहरे पर लगाना चाहिए। (डबल चिन को छिपाने की टिप्स)
अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।