(Why Makeup Can Causes Skin Irritation)मेकअप करना सभी महिलाओं को बेहद पसंद होता है। इसके लिए वे कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स इंटरनेट की मदद से खरीद लेती हैं। लेकिन कई बार वे इंटरनेट को फॉलो करने के चक्कर में अपनी स्किन के हिसाब से प्रोडक्ट्स नहीं ले पाती। आपको बता दें कि ऐसा करने से आपको कई स्किन प्रॉब्लम का सामना करना पड़ सकता है। जिसमें से एक है मेकअप करने के बाद खुजली कि समस्या होना।
हालांकि कभी-कभी मेकअप करने के बाद खुजली होना एक आम बात होती है लेकिन अगर ये समस्या बार-बार होती रहे तो ये एक स्किन प्रॉब्लम बन सकता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि मेकअप करने के बाद खुजली होने के क्या कारण हो सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपनी स्किन को प्रॉब्लमस से बच सकती हैं।
कई बार महिलाएं जल्दबाजी में अपनी स्किन टोन को नजरअंदाज कर देती है और गलत प्रोडक्ट को खरीद लेती हैं। जिसके कारण उस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने के बाद उन्हें तरह-तरह के स्किन इन्फेक्शन हो सकते हैं। कोशिश करें कि आप कोई भी प्रोडक्ट को खरीदते समय किसी एक्सपर्ट कि सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें : 40 की उम्र में लगेंगी 20 की, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स
आपको बता दें कि अगर आप सही तरह से स्किनकेयर रूटीन को फॉलो नहीं करती हैं, तो कई बार प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स आपकी स्किन को डैमेज कर सकते हैं। इसलिए सही तरीके को फॉलो करके आप स्किनकेयर जरूर करें।
इसे भी पढ़ें : 40 की उम्र में 30 की दिखेंगी, जवां दिखने के लिए आजमाएं ये 15 टिप्स
अगर आप मेकअप की लेयर्स को बढा देंगी तो आपकी स्किन उस पर रियेक्ट भी कर सकती है और आपको इसके कारण पिंपल्स का सामना करना पड़ सकता हैं।
ध्यान रहें कि जब कभी भी आप मेकअप करें तो तुरंत ही मेकअप ब्रश को धो लें। अगर आप गंदें ब्रश का इस्तेमाल करेंगी तो ये आपको तरह-तरह के इन्फेक्शन दे सकता हैं।
यह विडियो भी देखें
तो अगर आप तरह-तरह की स्किन प्रोब्लेम्स से बचना चाहती हैं तो बताई गई इन बातों को ध्यान में रखें। इसी के साथ अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे शेयर करना न भूलें और ऐसे कई अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए फॉलो करें हरजिंदगी को।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।