मॉनसून सीजन में स्किन के साथ बालों से जुड़ी समस्या होना भी आम बात है। बारिश के मौसम उमस और पसीने की वजह से बाल चिपचिप होने लगते हैं। ऐसे में बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं। रोजाना पत्तों की तरह झड़ते बालों को देखकर हम परेशान होने लगते हैं। हेयरफॉल रोकने के लिए हम कई तरह के तेल और शैंपू भी बदलते हैं, लेकिन इसके बावजूद बालों का झड़ना नहीं रुकता है। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले सभी तेल, शैंपू और सीरम में केमिकल मिला होता है। जिसकी वजह से बाल खराब होने लगते हैं। ऐसे में एक सही तेल का चुनाव आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है।
आपने अरंडी के तेल (Castor Oil) बारे में जरूर सुना होगा। यह बालों के लिए बेहद अच्छा होता है। यदि आपके भी बारिश में मौसम में बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं और आप इन्हें रोकने के लिए हर तरह के उपाय करके थक चुकी हैं तो आज हम आपको कैस्टर आयल का एक आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मानसून सीजन में अपने बालों को टूटने से रोक सकती हैं। यह उपाय आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ उन्हें शाइनी और लंबे भी बनाएगा। आइए फिर जान लेते हैं आपको अरंडी के तेल के क्या दो चीजें मिलाकर लगानी है। जिससे आपके बालों में हेयरफॉल की समस्या दूर हो जाए। इस नुस्खे को ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है।
यह विडियो भी देखें
ये भी पढ़ें: हेयर फॉल की समस्या होगी कम, अगर फॉलो करेंगी ये टिप्स
ये भी पढ़ें: Hair Fall Tips: बाल झड़ने की समस्या को कम करने के लिए अपनाएं ये आसान घरेलू उपाय
इस प्रक्रिया को आप यदि लगातार दो तीन हफ्ते दोहराती हैं तो आपको कुछ ही दिन में बालों में हेयरफॉल की समस्या खत्म होती दिख जाएगी। इस तेल के लगाने से बाल शाइनी, घने और नए बाल उगने भी शुरू हो जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।