बारिश में पत्ते की तरह झड़ रहे हैं बाल? कैस्टर ऑयल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजें

यदि बारिश के मौसम में आपके भी बाल पेड़ के पत्तों की तरह झड़ रहे हैं, तो आज हम आपको एक घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप बालों का झड़ना रोक सकती हैं।
homemade hair growth oil

मॉनसून सीजन में स्किन के साथ बालों से जुड़ी समस्या होना भी आम बात है। बारिश के मौसम उमस और पसीने की वजह से बाल चिपचिप होने लगते हैं। ऐसे में बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं और बाल बहुत ज्यादा टूटने लगते हैं। रोजाना पत्तों की तरह झड़ते बालों को देखकर हम परेशान होने लगते हैं। हेयरफॉल रोकने के लिए हम कई तरह के तेल और शैंपू भी बदलते हैं, लेकिन इसके बावजूद बालों का झड़ना नहीं रुकता है। दरअसल, मार्केट में मिलने वाले सभी तेल, शैंपू और सीरम में केमिकल मिला होता है। जिसकी वजह से बाल खराब होने लगते हैं। ऐसे में एक सही तेल का चुनाव आपके बालों को झड़ने से रोक सकता है।

आपने अरंडी के तेल (Castor Oil) बारे में जरूर सुना होगा। यह बालों के लिए बेहद अच्छा होता है। यदि आपके भी बारिश में मौसम में बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं और आप इन्हें रोकने के लिए हर तरह के उपाय करके थक चुकी हैं तो आज हम आपको कैस्टर आयल का एक आसान घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप मानसून सीजन में अपने बालों को टूटने से रोक सकती हैं। यह उपाय आपके बालों की जड़ों को मजबूत करने के साथ उन्हें शाइनी और लंबे भी बनाएगा। आइए फिर जान लेते हैं आपको अरंडी के तेल के क्या दो चीजें मिलाकर लगानी है। जिससे आपके बालों में हेयरफॉल की समस्या दूर हो जाए। इस नुस्खे को ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी ने बताया है।

हेयरफॉल रोकने के लिए कैस्टर ऑयल में क्या मिलाएं?

  • इसके लिए आपको एक कटोरी में कैस्टर आयल लेना है।
  • अब आप एक प्याज छीलकर उसको मिक्सर जार में डालकर पीस लें।
  • प्याज के पल्प को आपको एक कपड़े में डालकर उसका जूस निकाल लेना है।
  • फिर आप मेथी दाना लेकर उसको थोड़ी देर पानी में भिगो दें।

methi dana for hairfall

  • अब मेथी के दाने मिक्सर जार में डालकर पीस लेने हैं।
  • इसके बाद आप अरंडी का तेल में प्याज का रस और मेथी दाने का पेस्ट डालकर मिक्स करें।

onion juice for hair

  • अब आप इस तेल को किसी बर्तन में डालकर गर्म करें और उसमें कुछ करी पत्ते भी डाल दें।
  • तेल ठंडा हो जाने के बाद आपको इसे किसी बोतल में भर लेना है।
  • इस तेल से आप हफ्ते में दो बार स्कैल्प में मालिश करें।
  • उसके बाद रातभर लगा रहने दें और सुबह बालों को शैंपू से वॉश कर लें।

इस प्रक्रिया को आप यदि लगातार दो तीन हफ्ते दोहराती हैं तो आपको कुछ ही दिन में बालों में हेयरफॉल की समस्या खत्म होती दिख जाएगी। इस तेल के लगाने से बाल शाइनी, घने और नए बाल उगने भी शुरू हो जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP