बालों की केयर करने के लिए एप्सम सॉल्ट का इन चार तरीकों से करें इस्तेमाल

अपने बालों की केयर करने के लिए हम सभी कई तरह के हेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, आप एप्सम सॉल्ट को कई अलग-अलग तरीकों से अपने रूटीन का हिस्सा बनाकर उनकी बेहतर केयर कर सकती हैं।

epsum salt for beauty uses

हम सभी चाहते हैं कि हमारे बाल हेल्दी और लंबे हो। लेकिन आज के समय में हर कोई किसी ना किसी तरह के हेयर प्रोब्लम्स का सामना कर ही रहा है। बालों के झड़ने से लेकर रूसी या फिर उनकी सही तरह से ग्रोथ ना होना कुछ ऐसी समस्याएं हैं, जो बेहद आम है। यह देखने में आता है कि इस समस्याओं से निपटने के लिए हम हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। जबकि आप बेहद ही आसान तरीके से अपने बालों का ख्याल रख सकती हैं।

जी हां, बस आप एप्सम सॉल्ट को अपने हेयर केयर रूटीन का हिस्सा बनाएं। यह स्कैल्प को एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ ब्लड सर्कुलेशन को इंप्रूव करता है। इतना ही नहीं, इससे ऑयल प्रोडक्शन को बैलेंस करने में भी मदद मिलती है।

इसलिए, आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। एप्सम सॉल्ट को हेयर केयर रूटीन में कई अलग-अलग तरीकों से शामिल किया जा सकता है, जिसके बारे में आपको आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट बता रही हैं-

बनाएं हेयर मास्क

hair mask with epsum salt

एप्सम सॉल्ट आपके बालों में एक वॉल्यूम एड करता है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने हेयर टाइप के अनुसार बनाए जाने वाले हेयर मास्क में आधा चम्मच एप्सम सॉल्ट भी मिक्स कर लें। अब आप इसे अपने बालों पर लगाएं और स्कैल्प पर थोड़ा अधिक फोकस करें। धोने से पहले इसे लगभग 15-20 मिनट तक लगा रहने दें। यह मास्क आपके बालों को अधिक बाउंसी बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें: Sea Salt For Skin Care: सी सॉल्ट को चेहरे पर इस तरह से करें इस्तेमाल, खिल उठेगा चेहरा

बनाएं हेयर स्प्रे

अगर आप एक बीची वेव्स लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में एप्सम सॉल्ट की मदद से हेयर स्प्रे भी बनाया जा सकता है। इसके लिए आप एक कप गर्म पानी में एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिक्स करें।

अब आप इसे ठंडा होने दें और इसे एक स्प्रे बोतल में डालें। अब आप अपने बालों को हल्का गीला करें और फिर तैयार स्प्रे का इस्तेमाल करें। अब आप अपने बालों को हल्का स्क्रंच करें और बस आपके बीची वेव्स हेयर लुक तैयार है।

स्कैल्प को करें डिटॉक्स

how to use epsum salt

एप्सम सॉल्ट आपकी स्कैल्प को डिटॉक्सकरके उसे और भी अधिक हेल्दी बनाने में मदद करता है। इसके लिए आप एप्सम सॉल्ट और कैरियर ऑयल जैसे जैतून का तेल या नारियल तेल डालकर मिक्स करें।

अब आप इस मिश्रण को स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इसे करीबन आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, बालों को शैम्पू की मदद से क्लीन कर लें। यह स्कैल्प पर मौजूद अतिरिक्त ऑयल को ही रिमूव नहीं करता है, बल्कि इससे बालों और स्कैल्प को पोषण भी मिलता है।

how to use epsum salt for hair growth

शैम्पू में करें शामिल

यह एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करने का सबसे आसान लेकिन प्रभावी तरीका है। इसके लिए आपको बस इतना करना है कि आप अपने रेग्युलर शैम्पू में एक बड़ा चम्मच एप्सम सॉल्ट मिक्स करें। अब आप शैम्पू को अपने बालों व स्कैल्प पर लगाएं और अपनी उंगलियों से बेहद हल्के हाथों से स्कैल्प की मसाज करें। इसके बाद, बालों को पानी की मदद से क्लीन करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP