एप्सम सॉल्ट से मिलते हैं नाखूनों को ये चार लाभ

एप्सम सॉल्ट आपके नाखूनों का बेहतर तरीके से ख्याल रखता है। अगर इसे नेल केयर रूटीन में शामिल किया जाता है तो फंगस आदि की समस्या आसानी से सॉल्व हो जाती है।

epsom salt on nails

अपनी स्किन की केयर करने के लिए हम सभी तरह-तरह के बाजारी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अपनी किचन की तरफ हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। किचन में मौजूद इंग्रीडिएंट में से एक है एप्सम सॉल्ट। यह एक मैग्नीशियम सल्फेट कंपाउंड है जो टेबल सॉल्ट या साधारण नमक के समान दिखता है। हालांकि, यह इससे अलग है। बता दें कि टेबल सॉल्ट में सोडियम कंपाउंड होता है। यूं तो नमक का इस्तेमाल स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है, लेकिन यह आपके नेल्स को भी हेल्दी बनाता है।

अगर आप अपनी नेल्स से जुड़ी कई समस्याओं जैसे इनग्रोन टोनेल्स या फिर टोनेल फंगस आदि से निजात पाना चाहती हैं तो ऐसे में एप्सम सॉल्ट आपकी मदद करेगा। आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं और अपने नेल्स को हेल्दी बना सकती हैं-

इनग्रोन टोनेल्स के लिए एप्सम सॉल्ट

epsom salt nails

अधिकतर लोगों को इनग्रोन टोनेल्स की समस्या का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण कभी-कभी उन्हें दर्द व असुविधा का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन अगर वह एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें काफी लाभ मिलता है। इस तरह आप अपने टोनेल का ख्याल रख सकते हैं। दरअसल, यह आपकी स्किन को लूज करता है और दर्द को कम करता है। हालांकि, इसका इस्तेमाल तभी किया जाना चाहिए, जब आपको नेल्स में ड्राई इंफेक्शन हो। अगर आपको पस या मवाद आदि की समस्या है तो ऐसे में एप्सम सॉल्ट से बचें।

इसे भी पढ़ेंःनाखून पड़ गए हैं पीले तो इन टिप्स की मदद से करें साफ

टोनेल फंगस को कहें बाय-बाय

टोनेल फंगस आमतौर पर नाखून के नीचे फंगस के विकास के कारण होता है। अक्सर यह गंदे नाखूनों के कारण हो सकता है, जो नाखून के नीचे फंगस को जमा करने लग जाता है। लेकिन अगर एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल किया जाए तो ऐसे में स्किन को लूज करने और फंगस को सुखाने में मदद मिलती है। जिससे यह बहुत अधिक बढ़ता नहीं है।

पैरोनिचिया का करे इलाज

epsom salt for nails in hindi

पैर के नाखून के आसपास की त्वचा में होने वाले संक्रमण को पैरोनिचिया कहा जाता है। आमतौर पर, एक जीवाणु इसका कारण बनता है। टोनेल भी एक फंगस से संक्रमित हो सकता है। लेकिन इस फंगस को ठीक करने में एप्सम सॉल्ट आपकी मदद कर सकता है, जिससे पैरोनिचिया का इलाज भी होता है। इसके लिए आप गुनगुने पानी में एप्सम सॉल्ट डालकर मिक्स करें। अब अपने पैरों को कम से कम 20-30 मिनट के लिए भिगोएं। बेहतर परिणाम के लिए उन्हें एक साफ तौलिये से पोंछ लें।

नेल्स को बनाए हेल्दी

अक्सर गंदगी, फंगस आदि के कारण लोगों के नेल्स बढ़ते नहीं है। लेकिन अगर एप्सम सॉल्ट का इस्तेमाल किया जाता है तो इससे नेल्स की ग्रोथ पर भी पॉजिटिव असर देखने को मिलता है। दरअसल, एप्सम सॉल्ट नेल्स के अंदर की गंदगी को साफ करने से लेकर फंगस आदि को भी बढ़ने से रोकता है। इतना ही नहीं, आपको नाखूनों को लंबे समय तक भिगोने की जरूरत नहीं होती है। इसे सप्ताह में दो बार 15 मिनट के लिए एप्सम सॉल्ट में अपने हाथों व पैरों के नेल्स को भिगोएं।

इसे भी पढ़ेंःइन 5 आसान टिप्स से साफ करें नाखून, दिखेंगे बहुत सुंदर और शाइनी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP