चेहरे और हाथों के साथ-साथ हमें पैरों की सुन्दरता का भी ख्याल रखना चाहिए। पैरों की सुन्दरता बनी रही इसके लिए हम पार्लर में जाकर पेडिक्योर करवाती हैं या फिर मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। इन प्रोडक्ट्स को हर कोई खरीद नहीं सकता है तो वहीं यह प्रोडक्ट्स केमिकल से भरे भी होते हैं। इस आर्टिकल हम आपको उन 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही बैठकर पैरों की त्वचा को कोमल बना सकती हैं।
पैरों को सुन्दर और कोमल बनाए रखने के लिए आप पैरों को हर दिन अच्छी तरह से धोएं इसके अलावा सोने से पहले पैरों को साफ पानी से धोना बिल्कुल भी न भूलें। वहीं इसके बाद आप पैरों पर क्रीम लगाए और फिर थोड़ी देर मसाज करें। खूबसूरत और सुंदर पैरों के लिए आप नहाने के बाद मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से जहां आपके पैर खूबसूरत होंगे तो साथ ही पैरों की त्वचा भी कोमल होगी।
नोट : पैरों पर मसाज करने के लिए आप नारियल तेल एलोवेरा जेल या पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ पैरों की मसाज के लिए घी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
और पढ़ें : अपने पैरों को और खूबसूरत बनाने के 5 आसान तरीके
पैरों को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए घर पर होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। होममेड स्क्रब के जरिए आपकी पैरों की डेड स्किन निकल जाएगी और पैरों की त्वचा बहुत सॉफ्ट होगी।
नोट : घर पर कॉफी या फिर दूध का स्क्रब बना सकते हैं और पैरों को स्क्रब करने के बाद आप तेल से पैरों की मसाज करें।
और पढ़ें : पैरों को सुडौल बनाने के लिए घर पर ही करें ये 3 एक्सरसाइज
अगर आपको हमारी ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।