herzindagi
best ubtan for face dead skin pictures new

Dead Skin Problem: चेहरा नहीं दिखेगा काला, इस उबटन से रिमूव होगी डेड स्किन

अगर आपके चेहरे पर डेड स्किन की परत जमी हुई है, तो आपको भी ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट द्वारा बताए गए इस खास उबटन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2024-02-27, 14:16 IST

बदलता मौसम, पॉल्यूशन और त्‍वचा की उचित देखभाल न कर पाने के कारण चेहरे पर मृत कोशिकाएं (डेड स्किन )जम जाती है और इससे चेहरा काला नजर आने लगता है। जाहिर है, चेहरे पर कालापन नजर आता है, तो सुंदरता प्रभावित होती है। ऐसे में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए बाजार में आपको दर्जनों प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे। ये प्रोडक्‍ट्स आपको फायदा तो पहुंचाएंगे, मगर इसके साइडइफेक्ट्स भी हो सकते हैं और ये महंगे भी होते हैं। यदि आप सस्‍ता और अच्‍छा तरीका तलाश रही हैं, तो आप घर पर ही ऐसा उबटन बना सकती हैं, जो डेड स्किन को रिमूव करने में बहुत फायदेमंद होगा। 

इस उबटन के बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट डॉ.भारती तनेजा से बात की है। वह कहती हैं, " त्‍वचा को अच्छी तरह से एक्‍सफोलिएट किया जाए, तो डेड स्किन को रिमूव करना आसान हो जाता है।"

इसे जरूर पढ़ें- Ubtan: चेहरे को चमकाएं, 5 मिनट में बनाएं ये उबटन

ubtan on face dead skin

त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने के फायदे 

  • यदि आप हफ्ते में एक से दो बार त्‍वचा को एक्सफोलिएट करती हैं, तो डेड स्किन की समस्या से भी बचा जा सकता है और त्‍वचा स्मूथ भी हो जाती है। 
  • स्किन को एक्सफोलिएट करने से ब्लैकहेड्स की समस्या से भी कम हो जाती है। यदि पहले से ही आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स हैं, तो उन्हें रिमूव करना आसान हो जाता है। 
  • त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने से चेहरे डीप क्लीन हो जाता है और उस पर ग्लो आ जाता है।  
  • यदि आपके चेहरे पर कोई दाग-धब्बे हैं, तो वह भी त्‍वचा को एक्सफोलिएट करने से कम हो जाते हैं। 

सामग्री 

  • 2 बड़े चम्‍मच सूजी 
  • 1 छोटा चम्‍मच ओट्स 
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल 
  • 1 छोटा चम्‍मच गुलाब जल 

विधि 

एक बाउल में सूजी, ओट्स, एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए त्‍वचा को स्‍क्रब करें। 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर उंगलियों से रगड़ते हुए उबटन को रिमूव करें। इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको चेहरे को रगड़ना नहीं है। इसके बाद आप पानी से चेहरे को वॉश करें। चेहरे को वॉश करने के बाद आपको त्‍वचा के टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि स्‍क्रब करने के बाद त्‍वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। ऐसे में उन्‍हें बंद करना जरूरी है, नहीं तो उनमें गंदगी फस जाती है और फिर पिंपल होने का डर रहता है। हफ्ते में आप 2 बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्‍यान रहे आपको केवल 2 मिनट के लिए ही चेहरे को स्‍क्रब करना है।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम

suji ubtan

त्‍वाच के लिए इस उबटन के फायदे 

  • आपकी त्‍वचा अगर ड्राई है, तो आपके लिए यह उबटन बहुत ही अच्‍छा रहेगा। इस उबटन में मौजूद एलोवेरा जेल और गुलाब जल दोनों में ही प्राकृतिक मॉइश्चराइजर प्रॉपर्टीज होती हैं। यदि आप इस उबटन से चेहरे को क्लीन करती हैं, तो डेड स्किन के साथ-साथ त्‍वचा डीप मॉइश्चराइज भी हो जाएगी। 
  • अगर स्किन पोर्स बहुत बड़े हैं, तो आपको माइल्‍ड स्क्रबर का ही इस्तेमाल करना चाहिए और इसके लिए सूजी सबसे बेस्‍ट है। इस उबटन से डेड स्किन तो रिमूव होती ही है, साथ ही ग्लोइंग भी हो जाती है। 
  • एलोवेरा जेल में विटामिन-सी होता है, इससे त्‍वचा में निखार आता है और दाग-धब्बे भी हल्के हो जाते हैं। इतना ही नहीं, इससे उबटन के इस्तेमाल से त्‍वचा में ब्‍लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और एजिंग स्‍पॉट कम हो जाते हैं। 
  • अगर आपकी त्‍वचा पर ब्लैकहेड्स हैं तो इस उबटन के प्रयोग से वह भी कम हो जाएंगे। इस उबटन के इस्‍तेमाल के बाद आपकी त्‍वचा मुलायम हो जाएगी और ब्लैकहेड्स को रिमूव करना आसान होगा। 

नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्‍टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्‍सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी  जरूर कर लेना चाहिए।

 

 अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।