बदलता मौसम, पॉल्यूशन और त्वचा की उचित देखभाल न कर पाने के कारण चेहरे पर मृत कोशिकाएं (डेड स्किन )जम जाती है और इससे चेहरा काला नजर आने लगता है। जाहिर है, चेहरे पर कालापन नजर आता है, तो सुंदरता प्रभावित होती है। ऐसे में डेड स्किन को रिमूव करने के लिए बाजार में आपको दर्जनों प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे। ये प्रोडक्ट्स आपको फायदा तो पहुंचाएंगे, मगर इसके साइडइफेक्ट्स भी हो सकते हैं और ये महंगे भी होते हैं। यदि आप सस्ता और अच्छा तरीका तलाश रही हैं, तो आप घर पर ही ऐसा उबटन बना सकती हैं, जो डेड स्किन को रिमूव करने में बहुत फायदेमंद होगा।
इस उबटन के बारे में हमने ब्यूटी एक्सपर्ट डॉ.भारती तनेजा से बात की है। वह कहती हैं, " त्वचा को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट किया जाए, तो डेड स्किन को रिमूव करना आसान हो जाता है।"
इसे जरूर पढ़ें- Ubtan: चेहरे को चमकाएं, 5 मिनट में बनाएं ये उबटन
एक बाउल में सूजी, ओट्स, एलोवेरा जेल और गुलाब जल लें और अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में उंगलियों को घुमाते हुए त्वचा को स्क्रब करें। 10 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें और फिर उंगलियों से रगड़ते हुए उबटन को रिमूव करें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको चेहरे को रगड़ना नहीं है। इसके बाद आप पानी से चेहरे को वॉश करें। चेहरे को वॉश करने के बाद आपको त्वचा के टाइप के अनुसार चेहरे पर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि स्क्रब करने के बाद त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं। ऐसे में उन्हें बंद करना जरूरी है, नहीं तो उनमें गंदगी फस जाती है और फिर पिंपल होने का डर रहता है। हफ्ते में आप 2 बार इस उबटन का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे आपको केवल 2 मिनट के लिए ही चेहरे को स्क्रब करना है।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- केवल नेचुरल चीजों से मिलकर बने इस उबटन से त्वचा की ड्राईनेस हो सकती है कम
नोट- ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे से आपको इंस्टेंट लाभ प्राप्त नहीं होगा। नियमित इसका प्रयोग करने पर आपको जल्दी ही अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे। सेंसिटिव स्किन वालों को पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए और सभी को कोई भी नुस्खा अपनाने से पूर्व स्किन पैच टेस्ट भी जरूर कर लेना चाहिए।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।