आईलाइनर का इस्तेमाल करने के बाद इन टिप्स की मदद से करें इसे रिमूव

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे है जो आप आईलाइनर का इस्तेमाल करने के बाद इसे साफ करने के लिए ट्राई कर सकती हैं। 

tips and ideas to remove eyeliners

महिलाएं अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए मेकअप करती हैं और आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करती हैं। आई लाइनर मेकअप का अहम हिस्सा होता है और इसे अप्लाई करने के बाद आप खूबसूरत भी नजर आती हैं। लेकिन, लाइनर को सही तरह से रिमूव करने के दौरान काफी परेशानी आती हैं और अगर आईलाइनर को सही तरह साफ नहीं करती हैं तो इसकी वजह से कई साड़ी परेशनी हो सकती हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको आईलाइनर को रिमूव करने के लिए फॉलो कर सकती हैं।

कॉटन पैड का करें इस्तेमाल

toner for skin ideas

जहां आप मेकअप को रिमूव करने के आप कॉटन पैड का इस्तेमाल करती हैं तो वहीं आप कॉटन पैड की मदद से आईलाइनर को रिमूव कर सकती हैं। वहीं इसके लिए थोडा-सा माईसैलर वॉटर कॉटन पैड पर लगाएं और इसके बाद हलके से आईलाइनर को हटा ले।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • कॉटन पैड पर माईसैलर वॉटर लगाएं।
  • फिर इसे अप्लाई करें
  • इसके बाद इसे साफ कर लें।

तेल का करें इस्तेमाल

आईलाइनर को हटाने के लिए आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नारियल तेल जहां त्वचा के लिए मॉइश्चराइज करता है तो आईलाइनर को रिमूव करने में उपयोगी है। अगर आपके पास मेकअप रिमूवर नहीं है तो आप नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस तरह करें इस्तेमाल

  • कॉटन पैड को तेल में भिगो लें।
  • आंखों पर हल्के से अप्लाई करें।
  • कुछ समय बाद आईलाइनर हल्के से साफ कर लें।

इस तरह से आईलाइनर को साफ करने के बाद फेस वॉश या क्लींजर का इस्तेमाल करें।

eyeliner remove

इन बातों का रखें ध्यान

  • आईलाइनर को साफ करने के दौरान त्वचा पर जोर न डालें।
  • हल्के हाथों से आईलाइनर रिमूव करें
  • आईलाइनर वाटरप्रूफ है तो ऑयल-बेस्ड मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करें।
  • सही आईलाइनर का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:डार्क सर्कल्स नहीं छीनेंगे चेहरे की खूबसूरती, इस तरह इस्तेमाल करें दूध

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP