होंठों के ऊपर की त्वचा पर टैनिंग ऐसी लगती है जैसे मूंछे निकल आई हों। कई बार तो लोग टोक भी देते हैं। अब अनवॉन्टेड हेयर होते तो थ्रेडिंग और ब्लीच से उन्हें हटाया भी जा सकता था, मगर इस कालेपन को दूर करने के लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं।
क्या ऐसा आपके साथ भी होता है? यदि हां, तो यह आपको तनाव बढ़ाता होगा। आपको बता दें कि तनाव लेने से तो आपकी स्किन को और भी कई तरह का नुकसान पहुंच सकता है। ऐसे में आपको आज हम कुछ ऐसे घरेलू टिप्स बताएंगे, जो इस कालेपन को पूरी तरह से दूर तो नहीं कर सकते हैं, मगर कम जरूर कर पाएंगे। लेख में हम आपको कुछ आसान और असरदार उपाय बताएंगे, जिनमें केवल चुटकीभर हल्दी का उपयोग कर के आप समस्या को कम कर सकती हैं।
आलू का रस त्वचा के कालेपन को कम करने में कारगर माना जाता है। इसमें ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो त्वचा की टोन को लाइटन करते हैं। एक चम्मच आलू के रस में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इस मिश्रण को होंठों के ऊपर की त्वचा पर हल्के से लगाएं। इसे 10-15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। नियमित रूप से ऐसा करने से त्वचा का कालापन धीरे-धीरे कम हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- Black Dark Lips: काले पड़े होंठों को गुलाबी बनाने में मदद करेगा यह उपाय, जानें तरीका और फायदे
शहद में मॉइस्चराइजिंग और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा की नमी को बनाए रखने के साथ-साथ इसे निखारने में मदद कर सकते हैं। एक चम्मच शहद में चुटकीभर हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे होंठों के ऊपर की त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से साफ कर लें। इस उपाय को हफ्ते में 2-3 बार आजमाने से त्वचा का कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा और त्वचा की चमक भी बढ़ेगी।
यह विडियो भी देखें
संतरे के छिलके में विटामिन-सी होता है, जो स्किन को ब्लीच करने और रंगत निखारने में मदद करता है। संतरे के सूखे छिलकों को पीसकर पाउडर बना लें और उसमें चुटकीभर हल्दी मिलाएं। इस मिश्रण में गुलाब जल या पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे होंठों के ऊपर की त्वचा पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। इसका नियमित उपयोग त्वचा को निखार सकता है और उसे कोमल बना सकता है।
नींबू का रस एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। एक चम्मच नींबू के रस में हल्दी मिलाएं और इसे होंठों के ऊपर की त्वचा पर लगाएं। 10 मिनट तक इसे लगा रहने दें और फिर पानी से धो लें। यह उपाय कालेपन को कम कर सकता है और होंठों के आसपास की त्वचा को निखारने में सहायक हो सकता है। ध्यान रखें कि नींबू का रस सूरज की रोशनी में संवेदनशीलता बढ़ा सकता है, इसलिए इस उपाय को रात में करना बेहतर रहेगा।
इसे जरूर पढ़ें- सुर्ख लाल होंठों के लिए शहद के साथ मिलाएं यह 1 चीज, 12 महीने तक रहेंगे सॉफ्ट
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के अतिरिक्त तेल को सोखने और पोर्स को साफ करने में मददगार होती है। यह त्वचा को ठंडक भी प्रदान करती है। मुल्तानी मिट्टी में एक चुटकी हल्दी और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे होंठों के ऊपर की त्वचा पर लगाएं और 15 मिनट तक छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय का नियमित उपयोग त्वचा की रंगत में सुधार ला सकता है और इसे कोमल बना सकता है।
इन घरेलू नुस्खों का नियमित रूप से उपयोग करें और कुछ ही समय में आपको अपने होंठों के ऊपर की त्वचा में बदलाव महसूस होने लगेगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।