पैरों के नाखूनों की देखभाल करना उतना ही जरुरी है जितना आप चेहरे की करते हैं। दरअसल, गंदे और पीले हो गए नाखूनॉन की वजह से आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है और पैर बदसूरत भी नजर आते हैं। वहीं पैरों के पीले नाखून कैसे खूबसूरत ही इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से पैरों के पीले नाखून खूबसूरत हो सकते हैं।
नाखूनों को करें साफ
नाखून पीले न हो इसके लिए नाखूनों को सही तरह से साफ करना जरुरी है और ये काम आप रोजाना करें। नाखूनों को साफ़ करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा करने से नाखूनों पर पीलीपन नहीं जमेगा साथ ही नाखून खूबसूरत भी नजर आएंगे।
नाखूनों को करें मॉइस्चराइज
नाखून खूबसूरत नजर आए इसके लिए इन्हें मॉइस्चराइज करें। मॉइस्चराइज करने से जहां नाखून मजबूत होगे तो साथ ही खूबसूरत भी नजर आएंगे। नाखून को मॉइस्चराइज आप नहाने के बाद या फिर रात को सोने से पहले पैर धोने के बाद करें।
नाखूनों को करें फाइलिंग और ट्रिमिंग
नाखूनों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए आप इन्हें सही तरह से ट्रिम और फाइल करें। ऐसा करने से नाखूनों को टूटने से समसया कम होती है साथ ही ये साफ़ और सुंदर भी नजर आते हैं। वहीँ खूबसूरत नाखून पाने के लिए नाखूनों को
एक ही दिशा में फाइल करें।
इस भी पढ़ें :स्किन टोन के हिसाब से होली पर ऐसे करें त्वचा की केयर
पैरों को रखें सूखा और साफ
अगर आप पैरों को सूखा और साफ नहीं रखती है तो नाखून पीले हो सकते हैं। इसलिए नहाने से पहले पैरों को सूखा और साफ रखें।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- पैरों को साफ रखें और इनकी रोजाना सफाई करें
- हफ्ते में 2 दिन का स्क्रब का इस्तेमाल करें।
- घर में मौजूद चीजों स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें
- होममेड स्क्रब बनाने के लिए एक्सपर्ट की सलाह लें।
- नहाने के बाद पैरों को मॉइश्चराइज करें।
इस भी पढ़ें :जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों