बालों को खूबसूरती बनी रहे इसके लिए उनकी केयर करना बहुत ही जरुरी हैं। महिलाएं बालों को ध्यान रखने के लिए जहां महिलाएं कई सारे घरेलू उपाय करती हैं तो वहीं कई सारे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल भी करती हैं साथ ही महिलाएं ब्यूटी पार्लर जाकर हेयर स्पा भी करवाती हैं ताकि बालों को खूबसूरत हो और इनकी चमक भी बनी रहे लेकिन अब महिलाएं घर पर रहकर ही हेयर स्पा कर सकती हैं। घर पर हेयर स्पा कैसे करें इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें चीजों के बारे में बताया है जिनकी मदद से महिलाएं घर पर ही हेयर स्पा कर सकती हैं।
एलोवेरा जेल और नारियल का तेल
एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि घर पर हेयर स्पा करने के लिए आप एलोवेरा जेल और नारियल तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलोवेरा में एंटीसेप्टिक, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे कई सारे गुण पाए जाते हैं तो साथ एलोवेरा में विटामिन ए और फोलिक एसिड जैसे कई सारे और भी तत्व पाए जाते हैं। जहां एलोवेरा जेल त्वचा को कई सारे फायदे देता है तो वहीं हेयर स्पा के लिए भी एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
नारियल तेल में भी कई सारे गुण होते हैं जो सेहत के काफी फायदेमंद है साथ ही त्वचा के लिए भी नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद है। चेहरे पर भी नारियल के तेल का इस्तेमाल करने से त्वचा से संबंधित कई सारी समस्या कम होती है और चेहरे पर ग्लो आता हैं। तो वहीं हेयर स्पा के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है।
इस तरह करें इस्तेमाल
एलोवेरा जेल को नारियल के तेल के साथ मिलाकर इस्तेमाल किया जा सकता हैं। एक्सपर्ट ने जानकारी दी है कि एलोवेरा जेल को नारियल के तेल को मिक्स कर बालों पर अप्लाई करें और इस तरह से घर पर बैठ ही हेयर स्पा किया जा सकता है। वहीं घर पर हेयर स्पा करने के लिए एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
और पढ़ें : बालों से आ रही बदबू को दूर करने के लिए अपनाएं ये टिप्स
एक्सपर्ट ने ये भी बताया है कि अगर आप एलोवेरा जेल के साथ नारियल के तेल या फिर एलोवेरा जेल के साथ विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल कर रही हैं तो इससे पहले बालों को अच्छी तरह धो लें और इसके बाद बताए गए मिश्रण को बालों पर अप्लाई करें और इसे 1 घंटे के बाद अच्छी तरह से घर बालों को धो लें।
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों