वैक्सिंग हर लड़की करवाती है लेकिन मानसून के मौसम में वैक्सिंग करना और करवाना दोनों ही मुश्किल हो जाते हैं। यही वजह है कि कुछ लड़कियां सैलून में झगड़ा करके वापस आती हैं तो कुछ सैलून वाले ये जानते ही नहीं कि मानसून में वैक्सिंग करते समय किन बातों का ध्यान रखें।
अगर आपको भी मानसून में वैक्सिंग करवाते समय दिक्कत होती है तो आप वैक्सिंग करवाने से पहले ये जरुरी बातें जान लें आपके हाथों और पैरों के बाल वैक्सिंग करवाने के बाद एकदम साफ हो जाएंगे और आपकी ग्लोइंग स्किन देखकर आप खुश हो जाएंगी।
मानसून में वैक्सिंग करवाने कब जाएं
Image Courtesy: Imagesbazaar.com
मानसून में मौसम में वैक्सिंग करवाने के लिए जल्दी नहीं जाना चाहिए। जब आपके हाथों या पैरों के बार एक जैसे बढ़ जाएं साफ बाहर दिखने लगें तभी जाएं। आधे उगते बालों में अगर आप मानसून में वैक्सिंग करवाने जाएंगी तो आपकी स्किन से बाल नहीं निकलेंगें और आप परेशान हो जाएंगी।
वैक्सिंग करवाते समय ध्यान रखें ये बात
Image Courtesy: Imagesbazaar.com
मानसून के मौसम में चिपचिपाहट बहुत होती है इसलिए वैक्सिंग लगाने के बाद जब आप स्ट्रिप उसके ऊपर चिपकाती हैं तो वो बिना बाल निकाले की उतर जाती है। ऐसे में आपको वैक्सिंग करवाते समय पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए।
- पहले स्किन पर वैक्स लगाएं
- जिस स्ट्रिप से आपको बाल निकालने हैं उस पर पाउडर लगाएं।
- स्ट्रिप को स्किन पर चिपकाने के बाद फिर से पाउडर लगाएं।
- वैक्सिंग और स्ट्रिप को अच्छे से दबाएं उंगलियों से रब करें।
ऐसा करने के बाद जब आप स्ट्रिप निकालेंगी तो आपके बाल अच्छे से स्किन से निकल जाएंगे।
एक बाद और ध्यान में रखें कि वैक्सिंग करवाते समय एसी को ऑन ही रखें नहीं को कमरे के मॉइस्चर की वजह से भी आपकी वैक्सिंग खराब हो सकती है।
वैक्सिंग करवाने के बाद ये जरुर करें
Image Courtesy: Imagesbazaar.com
मानसून में वैक्सिंग करवाने के बाद आप अपनी स्किन पर आइस क्यूब लगाना ना भूलें। इसके बाद आप स्किन पर जैल लगाकर उसे छोड़ दें।
एक बात ध्यान रखें कि वैक्सिंग के बाद ऐसी क्रीन ना लगाएं जिससे पसीना आता हो। यानि ऑयली क्रीन यूज़ ना करें नहीं तो स्किन पर जलन होगी और हो सकता है दाने भी निकल जाए।
मानसून में वैक्सिंग करवाते समय आप इन जरुरी बातों का ध्यान रखेंगी तो आपकी स्किन हमेशा ही चमकदार रहेगी और वैक्सिंग करवाने के बाद स्किन पर दाने भी नहीं होंगे।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों